September 22, 2024
  • होम
  • भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए फैंस को मिली खुशखबरी, लिया गया बड़ा फैसला!

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए फैंस को मिली खुशखबरी, लिया गया बड़ा फैसला!

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 22, 2024, 10:07 am IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मैच में इंडियन टीम मजबूत स्थिति में है. वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी. World Test Championship के लिहाज से ये दोनों सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने दिया तोहफा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से 5 नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर Mumbai Cricket Association ने बड़ा फैसला लिया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के लिए टिकट के दाम नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. इससे फैंस को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें पुराने रेट पर ही मैच टिकट मिल सकेंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 2016 में टेस्ट मैचों के टिकटों की कीमतों में 25% की बढ़ोतरी की थी। उस समय 100 रुपये के सबसे सस्ते टिकट को बढ़ाकर 125 रुपये और 300 रुपये के टिकट को 375 रुपये कर दिया गया था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक कर फैसला लिया कि इस बार भी टेस्ट मैच के टिकट के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने मीडिया को इसकी जानकारी दी.

किसका पलड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 62 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं. इसमें टीम इंडिया ने 22 और न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं. दोनों टीमों ने 27 ड्रा मैच खेले हैं. वहीं, अगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो 2021 में इसी मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने हुई थी. भारत ने यह टेस्ट मैच 372 रनों से जीता था. न्यूजीलैंड के स्पिनर अजाज पटेल ने इस मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. वह टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए।

भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 16-20 अक्टूबर (बेंगलुरू)

दूसरा टेस्ट मैच- 23-28 अक्टूबर (पुणे)

तीसरा टेस्ट मैच- 1-5 नवंबर (मुंबई)

Also read…

सोना-चांदी हो गए बेहद महंगे, खरीदना हुआ मुश्किल, जानें अपने शहरों का भाव?

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें