Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ईशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा की बातचीत के बीच में कूदे एक शख्स को दोनों ने दिया ऐसा जवाब

ईशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा की बातचीत के बीच में कूदे एक शख्स को दोनों ने दिया ऐसा जवाब

इस समय भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां वो दो टेस्ट गवां चुकी है. इस बीच ईशांत शर्मा की पत्नी ने अपने प्रैक्टिस के लिए जाते समय इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की. इस तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह चोट एक खिलाड़ी की निशानी है. बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की पत्नी पतिमा राष्ट्रीय बास्केटबॉलर खिलाड़ी हैं. प्रतिमा ने इस फोटो में सिर पर पट्‍टी बांधी हुई थी. इसे देखने के बाद ईशांत शर्मा परेशान हो गए और उन्होंने लिखा कि विनर...देख कर खेलो, क्यों साउथ अफ्रीका में टेंशन दे रही हो. इस पर प्रतिमा ने ईशांत का जवाब देते हुए कहा कि कि राजपूत को चोट नहीं लगती, चोट को राजपूत लगता है.

Advertisement
ईशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा
  • January 20, 2018 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इस समय भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां वो दो टेस्ट गवां चुकी है. इस बीच ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा ने अपने प्रैक्टिस के लिए जाते समय इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की. इस तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह चोट एक खिलाड़ी की निशानी है. बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा राष्ट्रीय बास्केटबॉलर खिलाड़ी हैं. प्रतिमा ने इस फोटो में सिर पर पट्‍टी बांधी हुई थी. इसे देखने के बाद ईशांत शर्मा परेशान हो गए और उन्होंने लिखा कि विनर…देख कर खेलो, क्यों साउथ अफ्रीका में टेंशन दे रही हो. इस पर प्रतिमा ने ईशांत का जवाब देते हुए कहा कि कि राजपूत को चोट नहीं लगती, चोट को राजपूत लगता है. तुम चिंता मत करो. इस पर ईशांत शर्मा ने लिखा कि बेबी, ये बयानबाजी बंद करो. तुम कब मरोगी? ? इस पर प्रतिमा ने कहा कि मरोगी? तुम क्यों चाहते हो मैं मरूं? इसके थोड़ी देर बाद प्रतिमा ने कहा कि, मैं समझ गई तुम क्या कहना चाहते हो. मारोगी? मैं किसी को मार नहीं सकती. मैं गेम खेलती हूं. मैं डर्टी प्लेयर नहीं हूं.

ईशांत और प्रतिमा की इस बातचीत के बीच में एक शख्स ने अचानक बीच में दखल दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इस शख्स की इस हरकत पर ईशांत शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसकी जमकर खिंचाई कर दी. ईशांत ने लिखा, बेटा तु अपना काम देख. कम बोल सुबह सुबह दिमाग खराब करेगा तो भारत वापस आकर तुझसे हिसाब लूंगा. अगर इतनी परेशानी है तो जा मंदिर और प्रसाद चढ़ा कि हम हारे नहीं. वर्ना चुप बैठ मम्मी की गोद में और कमेंट कर. इसके बाद प्रतिमा ने भी कमेंट किया और लिखा कि हम दोनों के बीच तुम क्यों बोल रहे हो, जाओ अपना काम करो. ईशांत और प्रतिमा से ऐसा जवाब देखकर इस शख्स ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BeCccf0HGwV/?taken

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने पर भी नहीं ली सबक, प्रैक्टिस के बजाय वाइल्ड लाइफ सफारी घूमने निकली टीम इंडिया

https://youtu.be/BaWJO-FEdjA

https://youtu.be/n0da5BfLNpg

Tags

Advertisement