नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी कितने बड़े खिलाड़ी और कप्तान है ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है. ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में फैंस उनके ऊपर जान छिड़कते हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में धोनी बल्ले से भले ही ज्यादा ना कमाल कर पाएं हो लेकिन इसके बावजूद वह सुर्खियों में बने हुए हैं. दूसरे वनडे में रोहित ने दोहरा शतक जड़ अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया. बुधवार के मैच में एमएस धोनी भले ही कुछ खास ना कर पाए हों पर उनके एक फैन ने मोहाली में उन्हें अनोखा सम्मान दिया. हुआ यूं कि टीम इंडिया जिस समय फील्डिंग कर रही थी, उसी समय मैदान में एक शख्स घुस आया. इसके बाद ये शख्स सीधे टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के पास आ गया. इसके बाद धोनी ने अपने फैन को अपने ओर करीब आने दिया. फैन ने झुककर उनके पैर छू लिए. हालांकि इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत इस फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए.
वैसे इससे तो ये साफ पता चलता है कि धोनी के फैन्स के अंदर उनको लेकर क्रेज आज भी कायम है. बता दें कि इससे पहले भी जब धोनी किसी मैच में कप्तानी कर रहे थे, तो उनकी बल्लेबाजी के दौरान एक शख्स मैदान में आ गया था और क्रीज तक पहुंचकर उनके पैर छूने लगा था.
दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर धर्मशाला में मिली हार का बदला ले लिया. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 141 रनों से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. मोहाली में कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित के शानदार तीसरे दोहरे शतक की मदद से टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 392 रन बनाए. रोहित शर्मा ने नाबाद 208 रन ठोके. अपनी इस पारी में रोहित ने 13 चौके और 12 छक्के मारे. रोहित ने मात्र 153 गेंदों मे वनडे में दोहरे शतक की हैट्रिक लगाई. मोहाली में रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेलकर दर्शकों को खुश कर दिया.
रोहित शर्मा ने अनुष्का शर्मा को दी ऐसी सलाह जिससे चिढ़ जाएंगे विराट कोहली!
विराट कोहली ने अपनी शादी को खूबसूरत बनाने के लिए वेडिंग प्लानर shaadisquad को दिया धन्वाद
पूजा मिश्रा ने कहा, 'बॉलीवुड के एक परिवार ने न सिर्फ मेरा करियर बल्कि मेरी…
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…
आज, 26 नवम्बर 2024 को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह एकादशी…
ज्योतिष के अनुसार, मंगल का यह प्रवेश कुछ राशियों के लिए कठिनाइयों का कारण बन…
देर रात जब विश्वराज सिंह के साथ बड़ी भीड़ सिटी पैलेस के गेट पर पहुंची…