Fan Kiss Rohit Sharma Video: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को शानदार जीत दिलवाई. लेकिन इस मैदान पर हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद रोहित शर्मा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जी हां जहां एक जबरा फैन रोहित शर्मा को किस करता दिखा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का विजय हजारे ट्रॉफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल मैच के दौरान रोहित शर्मा के साथ हुआ ही कुछ ऐसा जिसे आप भी देख कर हंस हसं के लोटपोट हो जाएंगे. मुंबई के ओर से खेलने वाले रोहित शर्मा जब बिहार के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे तभी एक जबरा फैन सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बीच मैदान में जबरन घुस गया और उसके बाद जो हुआ वह काफी दिलचस्प था.
दरअसल रोहित शर्मा का एक फैन बेंगलुरु के क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में खेले जा रहे मैच के बीच में सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बीच में घुस गया और रोहित शर्मा के पैर छुए और फिर उन्हें किस किया. इतना ही नहीं रोहित शर्मा को किस करने के बाद एक बार फिर वह क्रिकेटर को किस करने की कोशिश करने लगा. रोहित शर्मा ने उसे रोका. जिसके बाद पैन को मैदान से निकाला गया. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने रोहित की खूब चुटकी ली.
बता दें इस मैच में रोहित शर्मा ने 33 रन बनाते हुए मुंबई को रोहित शर्मा ने जीत दिलवाई. मुंबई ने आसानी से इस मैच को 9 विकेट से जीता. इस मैच में बिहार ने सिर्फ 69 रन बना बनाए थें. दें वेस्टइंटिड के खिलाफ 2 मैचों टेस्ट सीरिज भारत ने जीतीं. वहीं IND vs WI के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज 21 अक्टूबर से खेली जाएगी. अब सभी फैंस की निगाहें वनडे पर हैं. इस सीरिज से रोहित शर्मा भी वापस करने जा रही हैं.
https://twitter.com/Abhinav9560/status/1051753894056001536?ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.instagram.com/p/Bo8jRC9AtqI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_camera
https://www.instagram.com/p/Bo85E49lwqy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_camera
Prithvi Shaw Records: पहली टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ ने किया ऐसा धमाका, बड़े-बड़े सूरमा भी रह गए दंग