Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Faf Du Plessis on Sarfraz Ahmed: एंडिल फेहलुकवायो पर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले सरफराज अहमद पर बोले फाफ डु प्लेसिस- जाओ माफ किया

Faf Du Plessis on Sarfraz Ahmed: एंडिल फेहलुकवायो पर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले सरफराज अहमद पर बोले फाफ डु प्लेसिस- जाओ माफ किया

Faf Du Plessis on Sarfraz Ahmed: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एंडिल फेहलुकवायो पर नस्लभेदी टिप्पणी कर फंसे पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने माफी मांग ली है. उनकी इस माफी को साउथ अफ्रीकी कप्तान और उनकी टीम ने स्वीकार कर लिया है.

Advertisement
Faf Du Plessis on Sarfraz Ahmed Racial Comments
  • January 25, 2019 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

डरबन. Faf Du Plessis on Sarfraz Ahmed: पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद को उनके द्वारा की गई रंगभेद वाली टिप्पणी के लिए साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने माफ कर दिया है. फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि पाक कैप्टन सरफराज अहमद ने माफी मांगी है. और ऐसे में टीम ने उन्हें माफ कर दिया है. साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अभ्यास सत्र के दौरान कहा कि हमने उन्हें (सरफराज अहमद) माफ कर दिया है, क्योंकि उन्होंने माफी मांगी है. डु प्लेसिस ने आगे कहा कि उन्होंने अपने गलत व्यवहार की जिम्मेदारी ली है. अब यह हमारे हाथों में नहीं है. इस मामले को अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति देखेगी.

  1. बता दें कि पाक कैप्टन सरफराज अहमद ने तीन ट्वीट कर एंडिल फेहलुकवायो से माफी मांगी थी. सरफराज अहमद ने ट्वीट कर लिखा था कि मैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैं उन शब्दों के लिए माफी मांगता हूं जो स्टंप के नीचे लगे माइक में कैद हो गए. मैं अपने कहे गए शब्दों से उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिनको मेरे शब्दों से दुख पहुंचा है.
  2. सरफराज ने इसके बाद एक ओर ट्वीट कर लिखा मैंने किसी पर सीधे तौर पर शब्द नहीं कहे थे. इसके बाद सरफराज ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कि उनका इरादा किसी को जानबूझ कर दुख पहुंचाने का नहीं था. मैं नहीं चाहता था कि मेरे द्वारा की गई टिप्पणी कोई क्रिकेटर या फैन सुने या समझे. इसके बाद सरफराज ने अपने तीसरे में कहा कि मैं हमेशा एंडिल फेहलुकवायो का मैदान के अंदर और बाहर सम्मान करता रहूंगा.
  3. सरफराज अहमद ने दक्षिणअफ्रीकी क्रिकेटर एंडिल फेहलुकवायो को कहते दिख रहे है- अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज? 

Sarfraz Ahmed apologies Andile Phehlukwayo: नस्लभेदी टिप्पणी के बाद सरफराज अहमद ने मांगी माफी, एंडिल फेहलुकवायो से कही ये बड़ी बात

MS Dhoni in WWE Royal Rumble 2019: WWE के रिंग में उतरेंगे महेंद्र सिंह धोनी, रॉयल रंबल 2019 में आ सकते हैं नजर!

Tags

Advertisement