• होम
  • खेल
  • गुजरात की धमाकेदार बैटिंग, मुंबई के सामने 197 रन की चुनौती, साई सुदर्शन का अर्धशतक, गिल-बटलर की फिफ्टी पार्टनरशिप, पंड्या ने झटके 2 विकेट!

गुजरात की धमाकेदार बैटिंग, मुंबई के सामने 197 रन की चुनौती, साई सुदर्शन का अर्धशतक, गिल-बटलर की फिफ्टी पार्टनरशिप, पंड्या ने झटके 2 विकेट!

GT vs MI Score: गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 196 रन बना लिए हैं. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए, जिनके बैट से 63 रनों की पारी निकली.

MI vs GT
inkhbar News
  • March 29, 2025 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। हालांकि, मुंबई ने अंतिम 3 ओवरों में शानदार वापसी करते हुए GT को 200 के अंदर रोक दिया। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए, जिन्होंने 63 रनों की पारी खेली। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में गुजरात का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह नाकाम रहा।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। पावरप्ले में ही GT ने बिना किसी नुकसान के 66 रन जोड़ लिए। गिल, जो शानदार लय में दिख रहे थे, 38 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने।

आखिरी 3 ओवरों में गुजरात का पतन

17 ओवर तक GT का स्कोर 3 विकेट पर 170 रन था और 200 के पार जाने की उम्मीद थी। लेकिन अंतिम 3 ओवरों में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया। गुजरात की टीम सिर्फ 29 रन जोड़ पाई और इन 18 गेंदों में 4 विकेट गंवा बैठी, जिससे बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका गंवा दिया।

आखिरी 3 ओवरों में बिखर गई गुजरात की पारी

गुजरात टाइटंस ने 17 ओवर तक मजबूत स्थिति बनाई रखी थी, जब उनका स्कोर 3 विकेट पर 170 रन था। लेकिन आखिरी 3 ओवरों में टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। इन 18 गेंदों में गुजरात के बल्लेबाज सिर्फ 26 रन जोड़ सके और 5 विकेट गंवा दिए। साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शेरफान रदरफोर्ड, राशिद खान और साई किशोर अंतिम ओवरों में पवेलियन लौट गए. गुजरात की ओर से कुल 10 बल्लेबाज मैदान में उतरे, लेकिन आखिरी 6 में से 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिससे टीम 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चमकी मुंबई की गेंदबाजी

हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी ने टीम को नई ऊर्जा दी। उनकी अगुवाई में मुंबई की गेंदबाजी आक्रामक नजर आई। मुंबई ने कुल 6 गेंदबाज आजमाए, जिनमें से 5 को सफलता मिली। खुद कप्तान हार्दिक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Tags

IPL 2025