नई दिल्ली: रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से रिंटायरमेंट लेने के बाद हार्दिक पांड्या का नया कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था. गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद कप्तान का चुनाव अधिक दिलचस्प हो गया है.
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के बीच अच्छे सम्बंध हैं. दोनों लम्बे समय तक एक साथ आईपीएल में खेल चुके हैं जब गौतम गंभीर आईपीएल की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान थे तब सूर्या उसी टीम का हिस्सा थे. सूर्यकुमार यादव केकेआर टीम का चार सालों तक हिस्सा रहे थे जिसके बाद उन्हें मुम्बई इंडियंस टीम ने खरीद लिया तबसे अबतक वो मुम्बई के लिए खेलते हैं. गौतम गंभीर ने एक बयान में अफसोस जताते हुए कहा,” जब मैं केकेआर टीम का कप्तान था तब मैनें सूर्यकुमार यादव को टॉप ऑर्डर में नही खिलाया, इसका मुझे आज भी अफसोस है. वो एक शानदार खिलाड़ी हैं”.
सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के अंदरखानें से ऐसी खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या टी20 में भारत की कप्तानी के बड़े दावेदार हैं लेकिन वो काफी समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहते हैं. बीसीसीआई टी20 विश्वकप 2026 की तैयारी श्रीलंका दौरे से ही शुरू करना चाहती है और वो नहीं चाहती है कि टीम का कप्तान कोई ऐसा खिलाड़ी बने जो टीम से चोट के कारण बार-बार बाहर हो जाए. हार्दिक पांड्या साल 2023 वनडे विश्वकप में भी मैच के दौरान चोटिल होकर पूरे विश्वकप से बाहर हो गए थे.
हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी का सूर्यकुमार यादव से अधिक अनुभव है. हार्दिक अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को एकबार आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं और एक बार उनकी कप्तानी में टीम उपविजेता रही है. बात करें सूर्यकुमार यादव की तो रोहित की गैर-मौजूदगी में कई बार आईपीएल में टीम के कप्तान रह चुके हैं. रोहित की कप्तानी के दौरान वो टीम के उप कप्तान भी थे.
बता दें कि टीम के कप्तान के चुनाव में हेड कोच और पूर्व कप्तान की भूमिका काफी अहम होती है. बीसीसीआई कप्तान चुनाव के वक्त हेड कोच को उस निर्णय में शामिल करती है. बीसीसीआई वरिष्ठ खिलाड़ियों से भी कप्तान चुनने के विषय में सलाह-मशवरा कर सकती है. सूर्यकुमार यादव को हार्दिक की तुलना में कोच और खिलाड़ियों का ज्यादा सपोर्ट है. हार्दिक पांड्या के मुम्बई इंडियंस के कप्तान बनने की खबरों के बीच सूर्यकुमार पहले वो खिलाड़ी थे जो रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बने रहने के पक्ष में थे.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings: जिम्बॉब्वे दौरे के बाद किन भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग्स में हुआ फायदा ? जानें यहां
ICC Rankings: जिम्बॉब्वे दौरे के बाद किन भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग्स में हुआ फायदा ? जानें यहां
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…