नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक में भारत का लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. भारतीय एथलीट एक के बाद एक पदक जीतकर टोक्यो पैरालिंपिक का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. 5 दिन पूरे होने के बाद भारत के खाते में कुल 15 मेडल आए हैं, जिनमें से 8 मेडल अकेले भारत […]
नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक में भारत का लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. भारतीय एथलीट एक के बाद एक पदक जीतकर टोक्यो पैरालिंपिक का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. 5 दिन पूरे होने के बाद भारत के खाते में कुल 15 मेडल आए हैं, जिनमें से 8 मेडल अकेले भारत को 5वें दिन ही मिले. अब आज (03 सितंबर) यानी आज छठे दिन भारत को 7 मेडल मिलने की उम्मीद है.
कुछ भारतीय एथलीट मेडल मैच/फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर होंगे तो कुछ अपने खेल के जरिए फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान पर होंगे. आज देश को पहला मेडल ‘महिला शॉटपुट F3’ में मिल सकता है, जिसके फाइनल में ‘भाग्यश्री जाधव’ मैदान में होंगी. इसके अलावा निशानेबाजी में ‘अवनि लेखरा’ से दूसरे पदक की उम्मीद रहेगी. अवनि के साथ-साथ ‘मोना अग्रवाल’ से भी उम्मीदें होंगी. कई अन्य एथलेटिक्स खेल और तीरंदाजी में भी पदक की उम्मीद है.
पैरा शूटिंग
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (अगर क्वलीफाई) – मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा,1:00 PM
पैरा एथलेटिक्स
महिला शॉट पुट F34 फ़ाइनल – भाग्यश्री जाधव, 2:28 PM
पैरा तीरंदाजी
महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन – पूजा, 3:20 PM
पैरा शूटिंग
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (फाइनल) – मोना अग्रवाल और अवनी लेखारा (अगर क्वलीफाई) 7:30 PM
पैरा आर्चरी
महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टरफ़ाइनल – पूजा (अगर क्वलीफाई) 9:21 PM
पैरा आर्चरी
महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफाइनल – पूजा (अगर क्वलीफाई) 9:55 PM
पैरा आर्चरी
महिला इंडिविजुअल रिकर्व ओपन ब्रोंज मेडल मैच – पूजा (अगर क्वलीफाई) 10:27 PM
पैरा एथलेटिक्स
महिला 400 मीटर टी20 फ़ाइनल – दीप्ति जीवनजी (अगर क्वलीफाई) 10:38 PM
पैरा तीरंदाजी
महिला इंडिविजुअल रिकर्व ओपन गोल्ड मेडल मैच – पूजा (अगर क्वलीफाई) 10:44 PM
पैरा एथलेटिक्स
पुरुष हाई जम्प T63 फ़ाइनल – शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और शैलेश कुमार 11:50 PM
पैरा एथलेटिक्स
पुरुष जेवलिन थ्रो F46 फाइनल – अजीत सिंह यादव, रिंकू और सुंदर सिंह गुर्जर 12:13 AM
Also read…
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की बेटियों ने भरी हुंकार, 11 वां पदक भारत के झोली में