आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की कीमत उम्मीद से काफी कम रही। कुछ प्रमुख खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें 5 करोड़ से कम कीमत पर खरीदा गया, जो टीमों के लिए शानदार सौदे साबित हो सकते हैं।
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी करोड़ों रुपये में बिके, लेकिन कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की कीमत उम्मीद से काफी कम रही। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया। वहीं पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन इसके बावजूद कुछ प्रमुख खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें 5 करोड़ से कम कीमत पर खरीदा गया, जो टीमों के लिए शानदार सौदे साबित हो सकते हैं।
पिछले सीजन 11 करोड़ रुपये में खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल इस बार आईपीएल 2025 में केवल 4.20 करोड़ रुपये में बिके। पंजाब किंग्स ने उन्हें सस्ते में खरीदकर बड़ा फायदा उठाया है, खासकर जब उनकी अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल फॉर्म को देखा जाए।
रचिन रविंद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनके पिछले प्रदर्शन और भविष्य को देखते हुए बहुत कम रकम है। उन्होंने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनकी बल्लेबाजी के खूब चर्चे होते है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि उनके पास शानदार क्रिकेट IQ और कप्तानी का अनुभव है, लेकिन उनकी बोली बहुत ही कम रही।
मिचेल मार्श को पिछले सीजन 6.50 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी, लेकिन इस बार उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सस्ते में खरीदा। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में क्षमता है, लेकिन इस बार उनकी रकम उम्मीदों से काफी कम रही.
इन खिलाड़ियों की नीलामी की कीमत से साफ है कि आईपीएल 2025 का ऑक्शन कई टीमों के लिए बेहतरीन सौदा साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मल्लिका सागर का बोलबाला, जानें कौन है ये?