जाधवपुरः भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इन खबरों की जानकारी दी और यह भी बताया कि उनके पति का ना सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं. हसीन जहां ने यह भी बताया कि शमी उनके साथ हमेशा घरेलू हिंसा भी करते हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी.
अपने फेसबुक एकांउट पर हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और एक महिला के बीच हुए चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें शमी महिला से कमरे पर आने और उससे अपनी फोटो शेयर करने की बात बोल रहे हैं. इन स्क्रीनशॉट से यह लग रहा है कि लड़की बंगलुरू में है और शमी भी उस वक्त बंगलुरू में थे. हसीन जहां ने इसके अलावा दो और पोस्ट शेयर की, जिसमें कुछ महिलाओं का फोटो डालकर बताया गया है दावा किया वे शमी की गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि हसीन ने ये पोस्ट अपनी टाइमलाइन से अभी हटा लिया है.
शमी अभी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हैं और देवधर ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस मामले में उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है. हालांकि इंडिया न्यूज ने इन खबरों पर विश्वास नहीं किया क्योंकि ये पता नहीं चल रहा था कि जिस फेसबुक पोस्ट से ये बातें कही गई हैं वह हसीन जहां का ऑफिसियल एकाउंट है. इसलिए इंडिया न्यूज ने हसीन जहां से बात करने की कोशिश की. इंडिया न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में हसीन जहां ने इन आरोपों की पुष्टि की और बताया कि वह फेसबुक एकाउंट उन्हीं का है. हसीन-जहां ने यह भी बताया कि शमी उनके साथ घरेलू हिंसा भी करते हैं और सुबह से रात दो बजे तक उनसे मारपीट करते हैं. हसीन जहां ने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद भी शमी ने उनसे मार-पीट की थी. हसीन जहां ने बताया कि शमी और उनका परिवार अब ये पोस्ट्स हटाने का दबाव बना रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.
मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, कहा- देते हैं जान से मारने की धमकी
जब संगीन आरोप लगाने वाली पत्नी के कपड़ो कारण सोशल मीडिया ट्रॉल हुए थे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…