Advertisement

असाधारण कौशल, शानदार प्रदर्शन… हॉकी टीम के सेमीफाइनल पहुंचने पर बोले खेल मंत्री मांडविया

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम के पेरिस ओलंपिक-2024 के सेमीफाइल में पहुंचने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इंडियन टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए कड़े शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन पर जीत […]

Advertisement
असाधारण कौशल, शानदार प्रदर्शन… हॉकी टीम के सेमीफाइनल पहुंचने पर बोले खेल मंत्री मांडविया
  • August 4, 2024 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम के पेरिस ओलंपिक-2024 के सेमीफाइल में पहुंचने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इंडियन टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए कड़े शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन पर जीत के लिए पुरुष हॉकी टीम को बधाई! असाधारण कौशल के साथ, हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएँ!

बता दें कि फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था. फिर मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला, इसमें भारत ने ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया.

भारत ने किए लगातार 4 गोल

पेनल्टी शूटआउट में भारतीय टीम ने लगातार 4 गोल किए. वहीं ब्रिटिश टीम केवल दो ही गोल कर पाई. भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश इस मैच के हीरो रहे. उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में 2 गोल बचाए.

सिर्फ 10 खिलाड़ियों से ही खेले

गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम के लिए यह जीत इस वजह से भी काफी अहम है, क्योंकि टीम ने अधिकांश मैच सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेला. भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास 60 मिनट के गेम में 48 मिनट मैच से बाहर ही रहे. 12वें मिनट में ही उन्हें रेफरी ने रेड कॉर्ड दे दिया था.

यह भी पढ़ें-

पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेंगे पीआर श्रीजेश

Advertisement