विनोद कांबली ने सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री की एक फोटो भी शेयर की है जिसमें रवि शास्त्री का पेट थोड़ा बाहर दिख रहा है. अपनी फोटो के साथ विनोद कांबली ने कैप्शन में लिखा है इस कोच को असल में फिटनेस की जरूरत है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारकर आलोचकों के निशाने पर है. टीम इंडिया में कप्तान कोहली सहित सभ खिलाड़ी अफ्रीका में कमाल करने में नाकाम रहे हैं. अब तक तो खिलाड़ियों पर ही बयानबाजी हो रही थी लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने टीम के कोच रवि शास्त्री की फिटनेस का ही मजाक बना दिया. टीम इंडिया में अब खिलाड़ियों को सबसे कठिन फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी हो गया है. और इस फिटनेस टेस्ट का नाम यो यो टेस्ट है. जिसमें फिटनेस की कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.
खिलाड़ियों को यो यो टेस्ट पास करने के बाद ही टीम में शामिल किया जाता है. जिसकी वजह से सभी खिलाड़ी यो यो टेस्ट पास करने के लिए फिटनेस पर काफी जोर लगाते हैं. लेकिन इस फिटनेस के बीच भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री के फिटनेस पर भी सवाल उठने लगे हैं.
रवि शास्त्री मैदान में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के दौरान तस्वीरों में फिट दिखते नजर नहीं आ रहे. और यही वजह है भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने कोच रवि शास्त्री की फिटनेस पर जमकर मजाक उड़ाया है. साथ ही विनोद कांबली ने सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री की एक फोटो भी शेयर की है जिसमें रवि शास्त्री का पेट थोड़ा बाहर दिख रहा है. अपनी फोटो के साथ विनोद कांबली ने कैप्शन में लिखा है इस कोच को असल में फिटनेस की जरूरत है.
This coach really needs Fitness😀😁😂🤣😃😄😅😆😉 pic.twitter.com/ObyRlpVPzD
— Vinod Kambli (@vinodkambli349) January 25, 2018
भारत- साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज: टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले तीन वनडे के लिए किया टीम का ऐलान
Live Cricket Score, India vs South Africa, 3rd Test, Day 3: रबाडा ने दिया तीसरे दिन भारत को लगा चौथा झटका, मुरली विजय 25 रन बनाकर आउट