न्यूलैंड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टेंपरिंग के गंभीर आरोप लगे थे. कैमरून को बड़े टीवी स्क्रीन पर अपने ट्राउजर में एक पीली नुकीली चीज डालते हुए देखा गया.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया द्वारा बॉल टेंपरिंग के मामले पर ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि स्टीवन स्मिथ ने पूरे ऑस्ट्रेलिया का मजाक बना दिया है. गिलक्रिस्ट ने कहा, “आस्ट्रेलियाई क्रिकेट और इसकी अखंडता विश्व क्रिकेट में इस समय हंसी का विषय बनी हुई है. यह साफ तौर से खेल के नियमों का उल्लंघन है और हमारी राष्ट्रीय टीम के कप्तान और टीम ने इस बात को माना है कि उन्होंने यह जान बूझकर किया.”
गिलक्रिस्ट ने स्मिथ की कप्तानी को लेकर कहा, “मैं इस बात को लेकर कह नहीं सकता कि वह कप्तान बने रहेंगे. जब आप इस तरह की बात को मान लेते हैं तो इस पद पर बने रहना मुश्किल होता है। यही वजह है कि उन्हें टीम की कप्तानी से हटाया गया. आईसीसी ने स्टीव स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध और 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है. वहीं दोषी सलामी बल्लेबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है.
न्यूलैंड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टेंपरिंग के गंभीर आरोप लगे थे. कैमरून को बड़े टीवी स्क्रीन पर अपने ट्राउजर में एक पीली नुकीली चीज डालते हुए देखा गया. अंपायर निगेल लॉन्ग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए उनसे बात की. बेनक्रॉफ्ट ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये उनके चश्मे का टूटा हुआ टुकड़ा है. हालांकि बाद में कैमरुन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेस कर बॉल टेंपरिंग की घटना को कबूला था.
बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीवन स्मिथ की सजा तो केवल शुरुआत है, लग सकता है लाइफटाइम बैन
ICC World Cup Qualifiers: फाइनल में वेस्टइंडीज की हार, क्रिस गेल ने अफगान खिलाड़ियों संग किया डांस, देखे VIDEO
https://youtu.be/7yChk9LEclw