• होम
  • खेल
  • कटक में भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहे अंग्रेज! इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

कटक में भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहे अंग्रेज! इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मेन इन ब्लू के लिए यह आखिरी वनडे सीरीज है.

inkhbar News
  • February 10, 2025 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: नागपुर के बाद कटक में भी इंग्लिश टीम फेल हो गई. जोस बटलर एंड कंपनी के हाथ से सीरीज तो फिसली ही, इसके साथ ही अंग्रेजों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. दूसरे वनडे में बल्लेबाजों ने तो अपना काम किया, लेकिन गेंदबाज टीम की इज्जत बचाने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा के सामने इंग्लिश टीम का हर गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आया. गस एटकिंसन ने 7 ओवर में 65 रन दिए, जबकि आदिल राशिद ने भी 10 ओवर में 78 रन दिए. मार्क वुड की भी बुरी तरह पिटाई हुई. स्कोर बोर्ड पर 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बावजूद सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है. 300 रन का आंकड़ा पार करने के बावजूद टीम को कटक में भारत के खिलाफ 28वीं हार का सामना करना पड़ा. वनडे क्रिकेट में इंग्लिश टीम ने अब तक कुल 99 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं और इनमें से 28 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड इस मामले में टीम इंडिया की बराबरी पर थी. भारतीय टीम 300 से ऊपर का लक्ष्य रखने के बावजूद 27 मैच हार चुकी है.

वनडे सीरीज भी गंवाई

पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से हारने के बाद उम्मीद थी कि इंग्लैंड वनडे में जोरदार वापसी करेगा. हालांकि बटलर एंड कंपनी का निराशाजनक प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी जारी रहा. पहले वनडे में टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे, जिसके चलते इंग्लैंड को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दूसरे मैच में टीम के बल्लेबाजों ने तो दम दिखाया, लेकिन गेंदबाज टीम की नैया पार नहीं लगा सके. कटक में 305 रन के बड़े लक्ष्य का भी बचाव करने में इंग्लिश गेंदबाज नाकाम रहे. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 44.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया और वनडे सीरीज अपने नाम कर ली.

Also read….

बेंगलुरु में शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, दिखी लड़ाकू विमानों की ताकत