बॉर्डर गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले ही, ऑस्ट्रेलिया टीम का डर कह डाली इतनी बड़ी बात

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने में अभी 2 महीने से अधिक का समय बाकी है. परन्तु ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी से ही अपनी बयान बाजी शुरू कर दी है। इस बार बयान आया है बुमराह के डर को लेकर, ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुमराह की तारीफ करते हुए जो बात कहा उससे उनकी टेंशन भी साफ नजर आ रही है। बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर पीछली दोनों सीरिज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

स्मिथ का बयान..

अगर बात करें यहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की तो पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने बहुत रन बनातें थे। परन्तु अब यहीं टीम सीरिज शुरू होने से पहले बुमराह की तारीफ करते दिख रहे है .जिससे की उनकी चिंता साफ-साफ नजर आ रही है । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैंचो की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है ।

भारत को अगर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जितनी होगी तो. बुमराह को फिर से ऑस्ट्रेलियाई पिच पर कमाल दिखाना होगा । स्मिथ ने बुमराह के लिए स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि:- वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे नई गेंद से, थोड़ी पुरानी गेंद से या पुरानी गेंद से मैं उनका सामना करूंगा उनके पास सभी तरह का शानदार कौशल है. वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं.

10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पूरा कर सकते है स्टीव स्मिथ..

स्टीव स्मिथ पिछली कुछ सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और उनके भारत के खिलाफ भी ऐसा ही करने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 109 टेस्ट खेल चूके स्मिथ के इस सीरीज में मौका है कि 10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. उन्होंने अभी तक 9685 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्‍यू के बाद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 मैचों में 164 विकेट लिए है।

यह भी पढ़ें :-

संन्यास के बाद पहली बार दिखे शिखर धवन, टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरो के खिलाफ किया ऐसा परफॉर्मेंस

Tags

'Cricket news in hindiAustralian Teambatsman Steve SmithBorder Gavaskar seriesinkhabarinkhabar HINDI NEWS
विज्ञापन