ओलंपिक में 6 पदक जीतकर भी भारत चला गया पीछे, पाकिस्तान ने मार ली बाजी

नई दिल्ली: 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते, लेकिन इस वर्ष देश की रैंकिंग 2016 रियो ओलंपिक से भी खराब रही। पेरिस में 117 खिलाड़ियों की टीम भेजी गयी थी, जो ब्राजील में स्थित रियो के बराबर था। हालांकि, पदक संख्या में वृद्धि के बावजूद, रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई और भारत 71वें स्थान पर रहा। यह 24 साल में पहली बार हुआ है जब भारत की रैंकिंग 70 से नीचे गई है। इससे पहले भारत साल 2000 में सिडनी और 1996 अटलांटा ओलंपिक में भी भारत 71वें स्थान पर था, जबकि 2016 रियो में भारत 67वें और 2004 एथेंस में 65वें स्थान पर रहा था। अब तक, भारत ने ओलंपिक में कुल 41 पदक जीते हैं. इसमें 10 स्वर्ण, 10 रजत और 21 कांस्य पदक हैं।

Paris 2024 Olympic Medal Table

रैंकिंग में पाकिस्तान से पीछे

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत, पाकिस्तान के मुकाबले 62वें स्थान पर रहा और वहीं अमेरिका कुल 126 पदक के साथ पहले स्थान पर रहा। बता दें, भारत ने पहली बार 1900 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था और तब दो पदक जीते थे, जिसमें देश की रैंकिंग 17वीं थी। 1928 एम्सटरडैम ओलंपिक में भारत ने हॉकी में पहला स्वर्ण पदक जीता, इसके बाद 1932, 1936, और 1948 के ओलंपिक में भी भारत ने हॉकी में स्वर्ण पदक जीते। 2008 बीजिंग ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण समेत तीन पदक जीते, जिस दौरान भारत की रैंकिंग 50वें स्थान पर रही। 2012 लंदन ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते और 55वें स्थान पर रहा।

Top 10 ranking at Paris Olympics 2024

सबसे अच्छा ओलंपिक

2020 टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए अब तक का सबसे अच्छा ओलंपिक रहा, जहां भारत ने सात पदक जीते और रैंकिंग में 48वें स्थान पर रहा। 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत ने हॉकी, एथलेटिक्स, शूटिंग और कुश्ती में पदक जीते थे. हालांकि देश को बैडमिंटन, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और टेनिस में पदक नहीं मिल सके।

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता शूटर सरबजोत ने ठुकरा दी इतनी बड़ी सरकारी नौकरी, जानिए क्या रही वजह?

यह भी पढ़ें: Arshad Nadeem: ओलंपिक जैवलिन थ्रो के स्वर्ण पदक विजेता को कैश के बाद मिलेगी ‘भैंस’!

Tags

India at Paris Olympics RankingIndia vs PakistaninkhabarParis 2024 Olympic Medal TableParis OlmypicsParis Olympic Ranking 2024इनखबरपाकिस्तान पेरिस ओलंपिकपेरिस ओलंपिकपेरिस ओलंपिक 2024
विज्ञापन