नई दिल्ली: बेंगलुरू में हो रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम की शानदार प्रदर्शन के बाद भी न्यूजीलैंड के सामने सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य रखा। बता दें कि चौथे दिन भारतीय टीम ने दिन की शुरूआत से ही मैच में अपनी पकड़ मजबूत रखी थी। भारत की तरफ से सरफराज ने शानदार शतकीय पारी खेली। तो वहीं ऋषभ पंत अपने शतक से चूक गये और वह 99 रन पर आउट हो गए।
टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से न्यूजीलैंड की टीम ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली। बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ऑल आउट हो गया थी जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने पहले पारी में 402 रन बनाये थे. इस तरह न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम पर 356 रन की बड़ी बढ़त ले ली। इसके जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई तो शुरूआत अच्छी रही। बता दें कि तीसरे दिन के अतं तक भारत की टीम 3 विकेट खोकर 231 रन बना चुकी थी और न्यूजीलैंड की बढ़त से 125 रन पीछे थी।
चौथे दिन की शुरूआत में भारत की तरफ से 70 रन पर नाबाद खेल रहे सरफराज खान और विराट कोहली के विकेट के बाद उनकी जगह लेने आए ऋषभ पंत। सरफराज और पंत ने 177 रन की बहुमूल्य साझेदारी की. सरफराज खान ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। सरफराज ने 195 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 3 छक्को की मदद से 150 रन की शानदार पारी खेली। ऋषभ पतं भी 99 रन की पारी खेल कर विलियम ओ’रूर्के की गेंद पर आउट हो गए. पंत ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए।
चौथे दिन भारतीय टीम एक वक्त तक मैच में अच्छी स्थिति में दिख रही थी। परन्तु सरफराज खान और ऋषभ पंत के आउट होते ही कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। एक के बाद एक सूखे पत्तों तरह टूटते चले गये। भारत की टीम दूसरी पारी में 462 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में 356 रन की बढ़त की वजह से न्यूजीलैंड को सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं लेकिन खराब लाइट का बहाना बनाकर कीवी मैदान से बाहर चले गये. इसको लेकर रोहित शर्मा गुस्से में दिखे.
यह भी पढ़ें :
रोहित शर्मा का अंपायर पर फूटा गुस्सा, मैच बीच छोड़ टीम इंडिया मैदान से निकली बाहर
IND vs NZ Live: भारत पहुंचा 400 के पार, शतक से चूके ऋषभ, मजबूत स्थिति में भारत
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…