नई दिल्ली। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलना है। कप्तान रोहित ने टीम इंडिया में दो नए तेज गेंदबाजों की एंट्री करवाई है जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
भारत ने टी-20 इंटरनेशल में अपना एकामात्र वर्ल्ड कप साल 2007 में जीता था, उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। इसके बाद से ही टीम इंडिया ने अब तक 15 सालों से एक भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है और भारत टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। चयकर्ताओं ने टीम में दो बेहद ही खतरनाक गेंदबाजों की एंट्री कराई है, जो इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इनको ऑस्ट्रेलिया के लिए नेट्स गेंदबाजों के रूप में जोड़ा गया है।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने हालिया 2022 सीजन में बेहद ही खतनाक गेंदबाजी कर सभी का दिल जीत लिया था। इन्होंने 2022 आईपीएल में कुल 13 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं। नेट्स में इनकी बॉलिंग भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।
दूसरे गेंदबाज के लिए चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को चुना गया है, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। चेतन अपनी गेंदों में मिश्रण के लिए पहचाने जाते हैं। चेतन सकारिया ने आईपीएल में कुल 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इनके नाम कुल 17 विकेट दर्ज हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे बेहतरीन बैटिंग लाइनअप है। जो दुनिया में सबसे बेहतरीन है।
Sourav Ganguly: बीसीसीआई का अध्यक्ष नहीं रहेंगे सौरव गांगुली! इस बड़े पद की करेंगे दावेदारी
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…