नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। जहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 18 नवंबर को होने वाला पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द हो गया वहीं दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर यानी कल खेला जाएगा। इस मैच […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। जहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 18 नवंबर को होने वाला पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द हो गया वहीं दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर यानी कल खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जगह यानी नंबर तीन की पोजिशन पर एक दूसरा बल्लेबाज खेलता दिखाई देगा। ये खिलाड़ी कीवी गेंदाबाजों के ऊपर काल बन कर टूटेगा।
वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले विदेशी दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के दौरे पर है , जहां पर तीन मैचों टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय खेमें में एक खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है। ये खिलाड़ी काफी लंबे समय बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। इनका न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के प्लेइंग-11 में चुना जाना लगभग तय है। अय्यर भारत के लिए नंबर तीन पर उतरते हैं। वर्ल्ड कप में यह पोजिशन पूर्व कप्तान विराट कोहली की रहती थी जिनको फिलहाल इस दौरे से आराम दिया गया है। बता दें कि श्रेयस अय्यर टी20 क्रिकेट के बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं। ऐसे में ये न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला माउंट माउंगानुइक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे शुरु होगी। वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी 11.30 बजे उछाला जाएगा।
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला रद्द! कारण जानकर लोग हैं हैरान
MS Dhoni: देर रात रांची की सड़कों पर कार लेकर निकले धोनी, ये 2 CSK खिलाड़ी भी थे साथ, वीडियो वायरल