नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां पर उनको तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया वहीं दूसरा मुकाबला आज बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां पर उनको तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया वहीं दूसरा मुकाबला आज बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। और भारत को पहला झटका पारी की शुरुआत करने आए ऋषभ पंत के रूप में लगा, जो 36 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौटे। ऋषभ 6वीं ओवर के पहली गेंद पर टीम साउदी को अपना आसान सा कैच थमा बैठे। जिसके बाद क्रीज पर ईशान किशन का साथ देने श्रेयस अय्यर आए।
भारतीय टीम को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के रूप में लगा। ईशान ने 31 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। ईशान के आउट होने के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए। जिन्होंने भारतीय खेमे में नया रोमांच ला दिया। जहां एक ओर सारे बल्लेबाज रन जुटाने के लिए संघर्षरत दिखाई दे रहे थे, वहीं सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा।
बता दें कि जब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उस समय टीम का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 था। वहीं ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए उन्होंने टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 तक पहुंचाया और नाबाद पवेलियन लौटें। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 217 का था और सूर्या के बल्ले से कुल 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले।