Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान सुपर लीग के बाद अपना बल्ला टांग देंगे पीटरसन, इंस्टा पर भावुक पोस्ट डाल दी जानकारी

पाकिस्तान सुपर लीग के बाद अपना बल्ला टांग देंगे पीटरसन, इंस्टा पर भावुक पोस्ट डाल दी जानकारी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) के बाद सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर यह जानकारी दी. पीएसएल 22 फरवरी से दुबई में शुरू हो रहा है.

Advertisement
  • February 20, 2018 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदनः इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केविन पीटरसन जल्द ही सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट डालकर यह जानकारी दी. इस इंस्टाग्राम पोस्ट में पीटरसन ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है और भावुक होकर लिखा है कि इस लंबे करियर में यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा. हालांकि यह सफर काफी शानदार रहा लेकिन मैं एक महीने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के बाद सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा. कोहली ने इसके साथ ही सभी लोगों को शुक्रियादा भी कहा.

एक समय इंग्लैंड के मध्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज रहे पीटरसन को 2013-14 के एशेज सीरीज में इंग्लैंड को मिली 5-0 की शर्मनाक हार के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वह कभी भी इंग्लिश टीम में वापसी नहीं कर पाए. हालांकि इसके बाद से वह लगातार विश्व भर में टी-20 लीगों में खेल रहे थे. लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) अब उनके क्रिकेटिंग करियर का आखिरी मैच होगा. यह लीग 22 फरवरी से दुबई में शुरू हो रहा है.

करीब 13 साल पहले 2005 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 मैच खेले. पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर में 23 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 8,181 रन बनाए. वहीं, 134 वनडे मैचों में 41.32 की औसत से उनके बल्ले से 4,442 रन निकले. इनमें 9 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. पीटरसन इंग्लैंड के केवल तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.

https://www.instagram.com/p/BfZL0UejjW4/?utm_source=ig_embed&action=save

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम को किया सावधान कहा- विराट कोहली से बचकर रहें

तेदुलकर को भी पीछे छोड़ विराट कोहली ने अपने नाम दर्ज किया यह रिकॉर्ड, एबी डिवीलियर्स के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने

Tags

Advertisement