नई दिल्ली। इंग्लैंड टेस्ट टीम इस समय पाकिस्तानी दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 17 से 20 दिंसबर तक खेला गया, जिसमें इंग्लैंड के एक गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। डेब्यू मैच में चटकाए […]
नई दिल्ली। इंग्लैंड टेस्ट टीम इस समय पाकिस्तानी दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 17 से 20 दिंसबर तक खेला गया, जिसमें इंग्लैंड के एक गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम के युवा गेंदबाज रेहान अहमद ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए और इसी के साथ इन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रेहान ने पहले पारी में 2 विकेट हासि किया था, ऐसे में इन्होंने डेब्यू मैच में 7 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया।
गौरतलब है लिक रेहान अहमद का ये डेब्यू मैच था, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में हुए इस मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ रेहान सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। दरअसल उनकी उम्र मैच के दौरान 18 साल 126 दिनों की है।
रेहान ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैंट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा है, कमिंस ने 18 साल 193 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 6 विकेट चटकाए थे। रेहान को गेंदबाजी के लिए 41 ओवरों के बाद लाया गया था। उन्होंने अपनी 48 रन देकर पांच पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इन्होंने पहले गेंदबादी पारी में 2 विकेट लिए, इस तरह रेहान ने तीसरे टेस्ट में कुल 7 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया।
Cricket: बाबर ने की पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी, कोहली हैं पीछे