England Won ICC Cricket World Cup 2019 Final Match Against New Zealand: इंग्लैंड ने पहली बार जीता आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया

England Won ICC Cricket World Cup 2019 Final Match Against New Zealand: इंग्लैंड ने पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. लॉर्ड्स में खेले गए विश्व कप फाइनल मैच में इंग्लैंड ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया. कीवी टीम ने इंग्लिश टीम को 242 रनों का टारगेट दिया लेकिन इंग्लैंड 50 ओवर में 241 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ और इंग्लैंड ने विजय प्राप्त की.

Advertisement
England Won ICC Cricket World Cup 2019 Final Match Against New Zealand: इंग्लैंड ने पहली बार जीता आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया

Aanchal Pandey

  • July 15, 2019 12:07 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लंदन. इंग्लैंड ने पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीत लिया है. रविवार 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेले गए विश्व कप फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया. इस तरह से इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीत लिया है. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम इस बार भी विश्व कप का खिताब जीतने से वंचित रह गई. विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 242 रन का स्कोर दिया जिसके बाद इंग्लिश टीम 50 ओवर में 241 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. इसके बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया.

रविवार को खेले गए विश्व कप 2019 फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. कीवी टीम की ओर से सिर्फ हेनरी निकोलस ने 77 गेंदों में 55 रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपर टॉम लैथम ने भी 47 रन बनाए लेकिन वे मार्क वुड के हाथों आउट हो गए. इसके अलावा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कप्तान केन विलियमसन भी बड़ा स्कोर नहीं कर सके. न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 241 रन ही बना सकी.

242 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर जेसन रॉय छठे ओवर में ही मैट हेनरी की गेंद पर आउट हो गए और मात्र 17 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जो रूट और इयोन मोर्गन का विकेट भी सस्ते में चला गया. हालांकि बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने मिलकर पारी को संभाला और 5वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की. लेकिन वे लक्ष्य को नहीं पूरा कर सके. इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 241 रन पर ही सिमट गई और वर्ल्ड कप फाइनल मैच टाई हो गया.

इसके बाद विश्व विजेता का फैसला सुपर ओवर पर टिक गया. सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 15 रन स्कोर किए और न्यूजीलैंड को 16 रन का टारगेट दिया. इस रोमांचक मैच का सुपर ओवर भी काफी रोमांचक रहा. न्यूजीलैंड की टीम भी सुपर ओवर में 15 रन ही बना सकी और स्कोर फिर से टाई हो गया. इसके बाद ज्यादा बाउंड्रीज के जरिए विजेता का फैसला हुआ और इंग्लैंड ने पहली वर्ल्ड कप जीत लिया. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम दूसरी बार लगातार वर्ल्ड कप फाइनल में हार गई. 2015 के विश्व कप फाइनल में भी कीवी टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी.

Wimbledon Final 2019 Roger Federer Vs Novak Djokovic: पांच सेट तक चले विम्बलडन फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर नोवाक जोकोविक पांचवी बार बने चैंपियन

ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच से पहले हो गया फैसला, मेजबान ही जीतेगा विश्व कप !

Tags

Advertisement