Advertisement
  • होम
  • खेल
  • England vs West Indies: आईसीसी ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेल्स होल्डर को 12 महीने में दूसरी बार किया सस्पेंड, जानें वजह

England vs West Indies: आईसीसी ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेल्स होल्डर को 12 महीने में दूसरी बार किया सस्पेंड, जानें वजह

England vs West Indies: England vs West Indies: इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने ठीक से खुशी नहीं मनाई थी कि इससे पहले आईसीसी ने वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने उनके कप्तान जेसन होल्डर को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
England vs West Indies
  • February 4, 2019 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दुबई. इस समय वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वेस्टइंडीज की टीम ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. अब तीसरा टेस्ट 9 फरवरी से खेला जाना है. इस बीच वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है. जेसन होल्ड डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्ड को इंग्लैंड के खिलाफ एंटिगुआ में खेले गए दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होल्डर के स्थान पर अब क्रैग ब्रैथवेट तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल सकते हैं. विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को एक टेस्ट के लिए निलंबित किया गया है साथ ही उन पर उनकी मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि बाकि खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. जेसन होल्डर ने आईसीसी द्वारा लगाए गए निलंबिन को स्वीकार कर लिया है, इसलिए अब कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी.

वेस्टइंजडीज ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 381 रनों से मात दी थी. जबकि दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर 10 विकेट से जीत दर्ज की.

ICC ODI Ranking: आईसीसी की वनडे रैंकिंग में कुलदीप यादव को पछाड़ ट्रेंट बोल्ट निकले आगे, महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार फिसले

MS Dhoni Video: बिजली से तेज स्टंपिंग ही नहीं, रन आउट भी करते हैं महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो है सबूत

Tags

Advertisement