England vs West Indies ODI Series: वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के टीम घोषित कर दी है. वेस्टइंडीज ने अपनी 14 सदस्यों की टीम में जॉन कैम्पबेल को शामिल किया है. विंडीज टीम में जॉन कैम्पबेल को पहली बार शामिल किया गया है वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे करियर का आगाज करेंगे. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 20 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम की घोषणा कर दी गई है. वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में जॉन कैम्पबेल को शामिल किया गया है. ये पहला मौका है जब जॉन कैम्पबेल को विडीज की ओडीआई टीम में जगह दी गई है. वह वेस्टइंडीज के दौरान अपने वनडे करियर का आगाज करेंगे. जॉन कैम्पबेल के अलावा कार्लोस ब्रैथवेट और शेल्डॉन कॉटरेल को भी पहले दो वनडे मैचों के लिए विंडीज टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की बीच पहला एकदिवसीय मैच 20 फरवरी को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा.
जॉन कैम्पबेल, कार्लोस ब्रैथवेट और शेलडॉन कॉटरेल को चोटिल सलामी बल्लेबाज इविन लुइस, ऑलराउंडर कीमो पॉल और रोवमैन पॉवेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. 25 वर्षीय जॉन कैम्पबेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था. इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया जिसके चलते उन्हें वनडे सीरीज में सिलेक्ट किया गया.
जॉन कैम्पबेल, कार्लोस ब्रैथवेट और शेलडॉन कॉटरेल को चोटिल सलामी बल्लेबाज इविन लुइस, ऑलराउंडर कीमो पॉल और रोवमैन पॉवेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. 25 वर्षीय जॉन कैम्पबेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था. इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया जिसके चलते उन्हें वनडे सीरीज में सिलेक्ट किया गया. टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैच विंडीज ने जीते जबकि अंतिम टेस्ट इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही.
वेस्टइंडीज की टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, देवेंद्र बिशु, कार्लोस ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, शेल्डोन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, ओशिन थॉमस