नई दिल्ली. England vs West Indies 3rd Test Day 2: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी की है. टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. दूसरे दिन 231 रनों से आगे खेलते हुए इंग्लिश टीम कुछ खास नहीं कर सकी और इंग्लैंड की पहली पारी 277 रनों पर सिमट गई. जवाब में बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की टीम 154 रनों पर ढेर हो गई. दूसरे दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 142 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. फिलहाल इंग्लैंड की टीम की ओर से रोरी बर्न्स और कीटन जेनिंग्स क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. टेस्ट सीरीज गवां चुकी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की है. बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना रखी है.
इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और मोइन अली ने घातक गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज की टीम को 154 रनों पर ढेर करने में अहम योगदान निभाया. मार्क वुड ने मात्र 8.2 ओवर में वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा. वहीं मोइन अली ने चार विकेट झटक कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी. इसके अलावा स्टु्अर्ट ब्रॉड ने एक विकेट झटका.
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जॉन कैम्पबेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमीर, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), केमो पॉल, केमार रोच, अल्जाररी जोसेफ, शैनन गेब्रियल.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, कीटन जेनिंग्स, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…