England vs Ireland Test Match Jonny Bairstow Out On Duck: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो दोनों टेस्ट मैच की दोनों पारियों में डक पर हुए. ये वहीं बेयरस्टो हैं जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान धुआंधार बैटिंग करते हुए 532 रन बनाए थे. लेकिन आयरलैंड की टीम के आगे टेस्ट मैच के दौरान उनकी एक न चली. इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैच की दोनों पारियों में डक पर आउट होने वाले बेयरस्टो आठवें विकेटकीपर हैं.
लंदन. क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इन दिनों लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लिश खिलाड़ियों ने टीम को अपने प्रदर्शन से शर्मसार किया है. आयरलैंड जैसी नौसिखिया टीम के आगे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 85 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के इस प्रदर्शन के देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि इसी टीम ने हाल ही क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है. आयरलैंड के खिलाफ खेल रही इंग्लैंड की टीम में कई धांसू खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने विश्व कप के दौरान विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वही खिलाड़ी फिसड्डी साबित हुए. इनमें जॉनी बेयरस्टो का नाम सबसे पहले आता है. जानी बेयरस्टो दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए.
24 मार्च को जब लॉर्ड्स के मैदान इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच शुरू हुआ तो ये उम्मीद की गई कि इंग्लैंड जैसे मजबूत टीम के आगे आयरलैंड शायद ही टिक पाए. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने जिस तरह से क्रिकेट वर्ल्ड कप में रनों का अंबार लगाया उसे देखते हुए ये कहा गया कि आयरलैंड के गेंदबाजों पर दबाव रहेगा. लेकिन हुआ ठीक इसके उलटा. आयरलैंड की ओर से बेहतरीन बॉलिंग के आगे इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक न सका. क्रिकेट वर्ल्ड कप में 532 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो कुछ खास नहीं कर पाए.
CLOSE OF PLAY
☔️ Rain has brought a premature end to proceedings here on Day Two, with @englandcricket leading by 181.
All set for another brilliant day of Test cricket tomorrow.#LoveLords | #ENGvIRE pic.twitter.com/50yd0YMR6p
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) July 25, 2019
जानी बेयरस्टो जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए तो वह महज 6 गेंदों का सामना कर पाए. आयरलैंड के बॉलर टिम मुरटाघ ने उन्हें अपनी गेंद पर चलता किया. इस दौरान वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हुए. इसके बाद दूसरी पारी में भी बेयस्टो का वही हाल हुआ जो पहली पारी में हुआ था लेकिन इसबार गेंदबाज अलग थे. दूसरी पारी में भी बेयरस्टो 6 गेंद खेले और बगैर खाता खोले आउट हुए.
TEA ☕️@Irelandcricket have picked up some valuable wickets in the afternoon session.
All set for an exciting end to the day…#LoveLords | #ENGvIRE pic.twitter.com/zoUHL3Xdi6
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) July 25, 2019
आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के आठवें ऐसे विकेटकीपर हैं जो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में डक पर आउट हुए हैं. साल 1921 में सबसे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बर्ट सटर्डविक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में डक पर आउट हुए. इसके बाद डिक स्पूनर 1955, जॉन मरे 1967, एलन नॉट 1973, एलेक स्टीवर्ट 2002, गैरिएंट जोन्स 2006, मैट प्रायर 2013 और अब साल 2019 में जॉनी बेयरस्टो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में डक पर आउट हुए हैं.