Advertisement
  • होम
  • खेल
  • England vs Ireland: इन तीन कारणों से आयरलैंड से हारी 2010 की चैंपियन इंग्लैंड

England vs Ireland: इन तीन कारणों से आयरलैंड से हारी 2010 की चैंपियन इंग्लैंड

England vs Ireland: नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आयरलैंड की टीम ने 2010 वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड की टीम को हरा दिया है। आईसीसी की रैकिंग में 12वें नंबर की टीम आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों […]

Advertisement
England
  • October 26, 2022 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

England vs Ireland:

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आयरलैंड की टीम ने 2010 वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड की टीम को हरा दिया है। आईसीसी की रैकिंग में 12वें नंबर की टीम आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से मात दी है।

आइए आपको बताते हैं वो तीन कारण जिसकी वजह इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड से शिकस्त मिली है….

1- ओपनर बल्लेबाजों का प्रदर्शन

आयरलैंड की ओर से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के तीन विकेट महज 29 रन के स्कोर पर गिर गए। इंग्लैंड के दोनों ओपनर सिर्फ 14 रन ही जोड़ सके। इंग्लैंड को पहला झटका एक रन के स्कोर मिला, टीम कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए।

इसके बाद दूसरे ओपनर जबकि एलेक्स हेल्स भी 5 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हो गए। ये दोनों ही विकेट जोस लिटिल ने झटके।

2- बलबार्नी-टकर की साझेदारी

इंग्लैंड के गेंदबाज मीडिल ओवर्स में आयरलैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा सके। आयरलैंड के कप्तान बलबार्नी और टकर के बीच 57 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी वजह से ही आयरलैंड ने इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

3- बारिश बनी सबसे बड़ी वजह

गौरतलब है कि 5 विकेट गंवाने के बाद भी यह माना जा रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेगी। क्रीज पर मोइन अली 24 रन बनाकर खड़े थे और बड़े शॉट लगा रहे थे, लेकिन बारिश ने इंग्लैंड का सारा खेल बिगाड़ दिया।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement