England vs Australia Ashes Series 2019 1st Test Day 1: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी 284 रनों पर सिमट गई. जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए है. कंगारू टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 144 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ शानदार बॉलिंग करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए.
बर्मिंघम. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पहली पारी में 284 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आगे शुरुआत में कंगारू टीम संभल नहीं पाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 144 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ शानदार बॉलिंग करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरे बर्न्स 4 और जेसन रॉय 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया. पारी की शुरुआत करने आए कैमरुन बेनक्रॉफ्ट और डेविड वार्नर ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. बेनक्रॉफ्ट 8 रन और वार्नर 2 रन बनाकर चलते बने. इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने चलता किया. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उस्मान ख्वाजा भी कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें 13 रनों पर क्रिस वोक्स ने चलता किया.
जब ऑस्ट्रेलिया के एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे तो ऐसे में एक छोर पर स्वीट स्मिथ टिक कर बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले ट्रेविस हेड के साथ साझेदारी की उसके बाद पीटर सिडल के साथ लंबी पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारा. एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टी दो सौ रनों के भीतर आउट हो जाएगी लेकिन पीटर सिडल और स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
जिस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो जाएगी ऐसे में स्टीव स्मिथ ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए अपने करियर का 24वां शतक जड़ा. उनकी ये शतकीय पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी. स्मिथ 144 रन बनाकर आउट हुए. वहीं पीटर सिडल ने 44 रनों की पारी खेलकर स्मिथ का साथ दिया. ये स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी का कमाल था जो कंगारू टीम 284 रनों तक पहुंच पाई.
https://www.youtube.com/watch?v=w9_5TwjIrQw
इंग्लैंड की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस वोक्स को तीन विकेट मिले. वहीं बेन स्टोक्स और मोइन अली ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया. एक समय ऐसा था कि ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट 122 रनों पर गिर गए थे ऐसे में पीटर सिडल और स्टीव स्मिथ ने यादगार पारी खेलकर टीम का स्कोर 284 तक पहुंचाया.