Advertisement
  • होम
  • खेल
  • England vs Australia Ashes Series 1st Test Day 5: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से हराया, दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ बने प्लेयर ऑफ द मैच

England vs Australia Ashes Series 1st Test Day 5: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से हराया, दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ बने प्लेयर ऑफ द मैच

England vs Australia Ashes Series 1st Test Day 5: ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन मे खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 251 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 398 रनों की दरकार थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया नाथन लियोन की गेंदों के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए. नाथन लियोन ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट लिए जबकि पैट कमिंस ने 4 खिलाड़यों को आउट किया. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 146 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 487 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दोनों पारियों में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

Advertisement
England vs Australia Ashes Series 1st Test Day 5
  • August 6, 2019 1:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बर्मिंघम. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के तहत बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 251 रनों हरा दिया. 398 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 146 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक 37 रन क्रिस वोक्स ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 6 विकेट नाथन लियोन ने लिए. दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में इंग्लैंड पर 397 रनों की बढ़त मिली.

इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 398 रनों की जरूरत थी. पांचवें दिन इंग्लैंड ने 13 रन से आगे खेलना शुरू किया. चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज रोरे बर्न्स और जेसन टेस्ट मैच के पांचवें दिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. इंग्लैंड का पहला विकेट 19 रनों पर आउट हुआ. रोरे बर्न्स 11 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद जेसन रॉय भी बहुत देर क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 28 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान जो रूट से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने भी निराश किया. रूट को 28 रनों पर नाथन लियोन ने आउट कर बड़ी सफलता दिलाई. कप्तान रूट के आउट होने के बाद ही इंग्लिश टीम का पतझड़ शुरू हो गया. नाथन लियोन ने घातक बॉलिंग करते हुए करते हुए इंग्लैंड के मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया. इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज दहाई का अंक भी न छू पाए. इस प्रकार इंग्लंड दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन ही बना सका.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से खतरनाक बॉलिंग करते हुए नाथन लियोन ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए. उनके अलावा पैट कमिंस ने चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पूरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रनों की पारियां खेली थीं. उन्होंने ये पारियां ऐसे समय में खेलीं जब ऑस्ट्रेलियाई टीम संघर्ष कर रही थी.

एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया ने 18 साल बाद टेस्ट मैच जीता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई 2001 में इंग्लैंड को एजबेस्टन में पारी और 118 रनों से हराया था. इस टेस्ट मैच में जीत के साथ ही कंगारू टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर खेला जाएगा.

Dale Steyn retires from Test cricket: साउथ अफ्रीका के तूफानी बॉलर डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे और टी20 में जारी रहेगा सफर

MS Dhoni Army Camp Latest Video: भारतीय सेना के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement