Advertisement
  • होम
  • खेल
  • England vs Australia, 4th Ashes Test: एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 301 रनों पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया को मिली 196 रनों की बढ़त

England vs Australia, 4th Ashes Test: एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 301 रनों पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया को मिली 196 रनों की बढ़त

England vs Australia, 4th Ashes Test: ओल्ड फोर्ड मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 301 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 497-8 घोषित की थी, जवाब में इंग्लिश टीम कुछ खास नहीं कर पाई इसके साथ की कंगारू टीम ने पहली पारी के आधार पर 196 रनों की बढ़त बना ली है.

Advertisement
England vs Australia, 4th Ashes Test
  • September 7, 2019 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. England vs Australia, 4th Ashes Test: एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पहली पारी में 301 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इस पारी में इग्लैंड की टीम ने 107 ओवर तक का समय बिताया, हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाजों के आगे अधिक देर नहीं टिक पाई. इंग्लैंड की पहली पारी में 301 रन पर आउट होने के बाद 196 रन की बढ़त मिली है और टीम के लिए अभी समय भी बचा है. इस कारण ऑस्ट्रेलिया अभी मैदान पर दूसरी पारी के लिए खेलने के लिए आएगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में खेलते हुए इंग्लैंड के सामने 497 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी.

इंग्लैंड की पहली पारी में मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए जे डेनली और आर बर्न्स आए. इसके बाद टीम को पहला झटका 6वें ओवर में पांचवी गेंद पर लगा, जे डेनली 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है. इसके बाद 11वें ओवर में क्रेग ओवरटन भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. इनके अलावा मैदान कप्तान जो रूट और रोरी बर्न्स ने पारी संभाली, फिर 64वें ओवर में रोरी बर्न्स 81 रन बनाकर आउट हो गए. इसके दो ओवर बाद कप्तान जो रुट भी टीम को 175 रन के स्कोर पर छोड़कर 71 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

इनके अलावा मार्नस जेसन रॉय ने 22 रन, बेन स्टोक्स ने 26 रन, जॉनी बेयरेस्टो ने 17 रन, जोस बटलर ने 41 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो जोश हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 25 ओवर में 57 रन देते हुए 4 विकेट हासिलए किए. इनके अलावा मिचेल स्टॉर्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए.एशेज सीरीज 2019 में अब तक तीन मैच हुए हैं, जिसमें से एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने और एक इंग्लैंड ने जीता है. एक मैच ड्रॉ हो गया था, इस मैच में बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.

Pakistan Cricketer Abdul Qadir Khan Died: पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन, 1989 में सचिन तेंदुलकर ने इन्ही पर जड़े थे चार छक्के

Ranveer Singh 83 Film Shooting In Mumbai: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण स्टारर कपिल देव बायोपिक 83 फिल्म की मुंबई में अगले हफ्ते मंगलवार को शुरू होगी शूटिंग

 

Tags

Advertisement