लीड्स. England Vs Australia 3rd Ashes Test Day 3: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले लीड्स में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लिश कप्तान जो रूट 75 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ 2 रन बनाकर बेन स्टोक्स दे रहे हैं. ये दोनों बल्लेबाज अब तक 15 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. इससे पहले जो डेनले 50 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए अभी 203 रनों की दरकार है और उसके सात खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं. कंगारू टीम की तरफ से जोस हेजलवुड ने 2 और पैट कमिंस को एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 246 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 67 रनों पर ऑल आउट हो गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त मिली. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 359 रन बनाने हैं.
टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 171 रन से आगे खेलना शुरू किया. दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज मार्नस लैंबुशाने और जेम्स पैटिनसन ने कंगारू पारी को आगे बढ़ाया. पैटिेनसन 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं लैंबुशाने ने 80 रनों की पारी खेली. इसके बाद निचले क्रम में ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए. पैट कमिंस 6 और नाथन लियोन 9 रन ही बना पाए. इंग्लैंड की की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. वहीं क्रिस वोक्स और जैक लीच को 1-1 विकेट मिला. इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 246 रन बना पाई. पहली पारी में मिली 112 रनों की बढ़त को मिलाकर कंगारू टीम में इंग्लैंड के आगे 359 रनों का लक्ष्य रखा.
जीतने के लिए 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. इंग्लैंड ने पहला और दूसरा विकेट महज 15 रनों पर खो दिया. एक बार ऐसा लगा कि ये टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो जाएगा. इस दौरान पूरी सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे जो रूट ने कप्तानी पारी खेलते हुए जो डेनले के साथ 126 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई. जो डेनले 50 रन बनाकर आउट हुए.
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…