England Vs Australia 3rd Ashes Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम अपनी पहली पारी में महज 179 रनों पर ढेर हो गई है. इंग्लैंड की पेस बैटरी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए. इंग्लैंड की तरफ से घातक बॉलिंग करते हुए जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए.
लीड्स. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी 179 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 74 रन मार्नस लाबुशांगे ने बनाए. उनके अलावा डेविड वार्नर ने 61 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया को कई भी बल्लेबाज इंग्लैंड की पेस बैटरी के आगे टिक नहीं पाया. इंग्लैंड की और से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 6 विकटे लिए. जबकि 2 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड को मिले. वहीं क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच बारिश के चलते देर से शुरू हुआ.
हेडिंग्ले में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पारी के शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 12 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उस्मान ख्वाजा भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और वह भी 8 रन बनाकर चलते बने. मार्कस हैरिस को जहां जोफ्रा आर्चर ने आउट किया वहीं उस्मान ख्वाजा को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया. 25 रन पर दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रेशर में थी.
इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशांगे और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 111 रनों की साझेदारी कर कंगारू टीम को संकट से उबारा. एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम को निराश करने वाले डेविड वार्नर इस तीसरे मुकाबले में पुराने रंग में दिखे. एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वार्नर ने पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में 8 रन बनाए. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में एक बार फिर वार्नर फेल हुए. उन्होंने पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पिछले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में वार्नर के बल्ले से सिर्फ 18 रन निकले.