England Vs Australia 2nd Ashes Test Online Live Streaming: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर खेला जाएगा. इंग्लैंड इस टेस्ट मैच को जीतकर एशेज सीरीज में वापसी करना चाहेगा. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम एजबेस्टन टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है. इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ वापसी करना आसान नहीं होगा. क्योंकि इंग्लैंड कि टीम साल 2013 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.
लंदन. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला होम क्रिकेट के नाम से मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में कंगारू टीम एजेबस्टन में खेला पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन मे खेले गए मैच में इंग्लैंड को 251 रनों से हराया था. लॉर्ड्स पर खेला जाने वाला टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है. इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एशेज सीरीज के दूसरे मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
टिम पैन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया इस बार इंग्लैंड की धरती पर 18 साल पुराना इतिहास दोहराने को बेकरार है. बीते 18 वर्षों में कंगारू टीम इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज नहीं जीत पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की सरजमीं पर साल 2001 में अंतिम बार एशेज सीरीज जीती थी. इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 2013 के बाद से लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. 18 जुलाई 2013 को खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स पर 347 रनों से हराया था. वहीं साल 2015 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली हार के बदला लेते हुए इंग्लैंड को लॉर्ड्स पर 405 रनों के विशाल अंतर से हराया. खास बात ये है कि इंग्लैंड लॉर्ड्स पर पिछले 5 टेस्ट मैचों में से 4 जीत चुका है.
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. इंग्लैंड की टीम इस मैच में वापसी करने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा. कंगारू टीम लॉर्ड्स के मैदान पर साल 2015 का इतिहास दोहराने उतरेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण TV Sony Pictures Sports Network और Sony LIV पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इंग्लैंड इस मैच का लाइव प्रसारण स्काई स्पोर्ट नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
दूसरे टेस्ट के लिए घोषित इंग्लैंड की टीम- जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जो डेनले, जैक लीच, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स क्रिस वोक्स
दूसरे टेस्ट के लिए घोषित आॉस्ट्रेलिया की टीम- टिम पैन (कप्तान/ विकेटकीपर), डेविड वार्नर, कैमरुन बेनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचैल स्टार्क, पीटर सिडल, नाथन लियोन, जोस हेडलवुड