Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ashes 2023: स्टोक्स की शतक के बावजूद हारा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 2-0 से बढ़त

Ashes 2023: स्टोक्स की शतक के बावजूद हारा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 2-0 से बढ़त

नई दिल्ली। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है और इंग्लैंड के ऊपर 2-0 की बढ़त बना लिया है. 43 रनों से ऑस्ट्रेलिया की जीत बता दें कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में […]

Advertisement
एशेज
  • July 2, 2023 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है और इंग्लैंड के ऊपर 2-0 की बढ़त बना लिया है.

43 रनों से ऑस्ट्रेलिया की जीत

बता दें कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में बेन स्टोक्स ने मैच को आखिरी तक रोमांचक बना कर रखा था. इस मैच को इंग्लैंड को भी जीत की उम्मीद दिखाई दे रही थी. स्टोक्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 9 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से टीम के लिए 155 रन जोड़े लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सकें. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 43 रनों से अपने नाम कर लिया है.

स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले को कंगारू टीम ने जीत लिया है. वहीं अब दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 184 गेंदों पर 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी की बदौलत उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.

स्मिथ ने नाम 44 शतक

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. दरअसर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 43 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम 44 शतक हो गया है. इस मामले में विराट कोहली नंबर 1 पर काबिज हैं, जिनके नाम 75 अंतर्राष्ट्रीय शतक शामिल है. वहीं दूसरे नंबर जो रूट, जिनके नाम 46 शतक है.

Advertisement