इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 फरवरी से शुरू होने जा रही 5 मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी शामिल किया है. पिछले कुछ समय से ब्रिस्टल में हुई घटना को लेकर विवादों में चल रहे स्टोक्स को 13 फरवरी को ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट कोर्ट के समकक्ष पेश होना है. पिछले साल सितंबर में बेन स्टोक्स पर एक नाइट क्लब में दो लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था.
लंदन. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 फरवरी से शुरू होने जा रही 5 मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी शामिल किया है. पिछले कुछ समय से ब्रिस्टल में हुई घटना को लेकर विवादों में चल रहे स्टोक्स को 13 फरवरी को ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट कोर्ट के समकक्ष पेश होना है. पिछले साल सितंबर में बेन स्टोक्स पर एक नाइट क्लब में दो लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था.
बेन स्टोक्स को 13 फरवरी के दिन ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होना है और उसी दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम को 25 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलनी है. स्टोक्स इस सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स की 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल नीलामी में बेन स्टोक्स सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 4-1 के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. इसके साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला को लेकर उनके हौसलें काफी बुलंद हैं.
इंग्लैंड टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्स्टो, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, टॉम कुरन, एलेक्स हेल्स, लियम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनी टीम इंडिया, डरबन में हार के बाद साउथ अफ्रीका ने गंवाया ताज