Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पहले T20 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा, दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया

पहले T20 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा, दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया

नई दिल्ली: इन दिनों इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज और अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज की शुरुआत की तो वहीं बांग्लादेश ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इंग्लैंड […]

Advertisement
  • November 10, 2024 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: इन दिनों इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज और अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज की शुरुआत की तो वहीं बांग्लादेश ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

इंग्लैंड Vs वेस्टइंडीज पहला टी20

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का फर्स्ट T20 बारबाडोस में खेला गया था. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 182/9 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान निकोलस पूरन ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और 29 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लिश टीम ने 16.5 ओवर में 183/2 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली. इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग करने वाले फिल साल्ट ने 54 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 103* रन बनाए.

बांग्लादेश-अफगानिस्तान दूसरा वनडे

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में बोर्ड पर 252/7 रन बनाए। इस दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 76 रन (119 गेंद) बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए सबसे बड़ी पारी रहमत शाह ने खेली और 5 चौकों की मदद से 52 रन (76 गेंद) बनाए. अफगानिस्तान यह मैच 68 रन से हार गया. इस दौरान बांग्लादेश के लिए नसुम अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

Also read…

तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ने 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 400 फिल्मों में किया था काम

Advertisement