नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। अंग्रेजों ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ-साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए टी-20 फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी मात दी औऱ ट्रॉफी को बेहतरीन अंदाज में अपने नाम किया। इस मैच में अंग्रेजों ने बल्ले औऱ गेंद से कमाल का प्रदर्शन दिखाया। देश को फाइऩल जीताने में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम कुर्रन की अहम भूमिका रही। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करते ही इंग्लैंड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और ऐसा करने वाली वो दुनिया की एकलौती टीम बन गई है।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को मात देते ही इंग्लैंड ने ट्रॉफी अपने नाम कर लिया औऱ साल 1992 के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला पूरा कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2019 में इयोन मोर्गन की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इसी के साथ तीन साल के अंदर वर्ल्ड क्रिकेट में दो सबसे बड़ी ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है। इससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज टीम ने साल 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड की ट्रॉफी अपने नाम किया था। कैरेबियाई टीम के नाम ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप के सबसे बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। इन्होंने दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। अब इंग्लैंड भी इनकी बराबरी कर चुका है ये टीम साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…