Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा- अगर मेरे बाहर रहने से टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा- अगर मेरे बाहर रहने से टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 कप्तान इयोन मॉर्गन ने क्रिकेट विश्व कप 2019 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर इंग्लैंड की टीम उनके बगैर विश्व कप जीतती है तो वह टीम से बाहर रहने के लिए तैयार हैं. साल 2015 के विश्व कप में इयोन मॉर्गन की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था.

Advertisement
England Captain Eoin Morgan said for team benefits to drop himself at cricket World Cup 2019
  • October 10, 2018 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वनडे क्रिकेट विश्व कप 2019 को देखते हुए बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर उनके बगैर इंग्लिश टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो मैं बाहर जाने के लिए तैयार हूं. साल 2015 के क्रिकेट विश्व कप में उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. लेकिन उसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने टीम को नई दिशा दी है. इंग्लिश टीम ने हालिया दिनों में वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड को 2019 क्रिकेट विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

इंग्लिश कप्तान ने अपने बयान में कहा, 2019 क्रिकेट विश्व कप जीतने के आड़े अगर मैं आता हूं तो मैं पीछे हट जाऊंगा, उन्होंने आगे कहा, अगर मैं एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर टीम में रहने लायक नहीं हुआ तो मेरा टीम में रहना उचित नहीं है, मैं ईमानदारी में भरोसा रखता हूं और मैं खुद एक ईमादार इनसान हूं और कठोर निर्णय लेने कि हिम्मत रखता हूं.

इंग्लिश कप्तान के मुताबिक, टीम में नए खिलाड़ियों के जगह देने के लिए मैंने पहले भी कई बार अपने आपको टीम से बाहर रखा है, उन्होंने कहा कि जब आप कप्तान होने के नाते खुद को टीम से बाहर रखते हो तो इससे बाकी खिलाड़यों को संदेश मिलता है कि टीम में किसी कि जगह सुरक्षित नहीं है, हम विश्व कप को देखते हुए 16-17 लोगों की टीम बना रहे हैं जो विश्व कप जीत सके 2019 क्रिकेट विश्व कप जीतना हमारा लक्ष्य है.

मालदीव में जहीर खान का जन्मदिन मना रहीं सागरिका घाटगे, बीच किनारे रोमांस करते आईं नजर

टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी के सामने बौने साबित हुए विराट कोहली

Tags

Advertisement