Advertisement
  • होम
  • खेल
  • England Bowlers Lord’s Test Debut: जेम्स एंडरसन के अलावा टेस्ट में 250 विकेट भी नहीं ले पाए लॉर्ड्स पर डेब्यू करने वाले इंग्लिश बॉलर्स

England Bowlers Lord’s Test Debut: जेम्स एंडरसन के अलावा टेस्ट में 250 विकेट भी नहीं ले पाए लॉर्ड्स पर डेब्यू करने वाले इंग्लिश बॉलर्स

England Bowlers Lord's Test Debut: क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर यूं तो बल्लेबाज और गेंदबाजों के नाम दर्जनों रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि ये मैदान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बॉलर्स के लिए बहुत लकी नहीं है. एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स पर डेब्यू किया. जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड का चैम्पियन बॉलर माना जा रहा है. वहीं लॉर्ड्स का रिकॉर्ड ये कहता है कि इस मैदान पर टेस्ट डेब्यू करने वाले बॉलर्स ज्यादा सफल नहीं रहे. सिर्फ जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स पर डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके अलावा इस मैदान पर अब तक कई दर्जन बॉलर टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं लेकिन वे अपने टेस्ट करियर के दौरान 250 विकेट भी नहीं ले पाए.

Advertisement
England Bowlers Lord's Test Debut
  • September 30, 2019 11:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इंग्लैंड के होनहार क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर को हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स के सभी प्रारूपों में एक साल के लिए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. ये अनुबंध 1 अक्टूबर 2019 से 12 महीनों के लिए प्रभावी होगा. जोफ्रा के अलावा इस अनुबंध में जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को जगह मिली है. इंग्लैंड में जिन खिलाड़ियों का सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट होता है उन्हें एक साल टेस्ट खेलने के लिए ईसीबी 6 लाख पाउंड फीस के रूप में देता है. इसके अलावा जिन खिलाड़ियों का अनुबंध वनडे और टी20 के लिए होता है उन्हें 2 लाख 75 हजार पाउंड सालाना फीस दी जाती है.

जोफ्रा आर्चर ने एशेज सीरीज के दौरान 14 अगस्त 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स पर टेस्ट डेब्यू किया. अपने पदार्पण टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट लेकर साबित कर दिया कि आने वाला समय में वह चैम्पियन गेंदबाज साबित होंगे. जोफ्रा लॉर्ड्स पर डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के 98वें टेस्ट क्रिकेटर हैं. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के दर्जनों बॉलर्स ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. ये विडंबना है कि इंग्लैंड के कुछ बॉलर्स को छोड़ दिया जाए तो लॉर्ड्स पर टेस्ट डेब्यू करने वाले गेंदबाजों का करियर बहुत लंबा नहीं रहा.

होम ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर लॉर्ड्स के इतिहास पर नजर डालते ही 21 जुलाई 1884 का दिन याद आता है. ये वो दिन है जब क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. यहां पर हम आपको ये बताना चाहेंगे कि ये इंग्लैंड की धरती पर आयोजित होने वाला चौथा और विश्व क्रिकेट का 15वां टेस्ट मैच था. इससे पहले तीन टेस्ट मैच जिनमें से दो लंदन के ओवल और एक टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा चुका था.

21 जुलाई 1884 को लॉर्ड्स पर जब पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ तो इंग्लैंड की ओर से उस टेस्ट मैच में राइट आर्म फास्ट बॉलर स्टैनले क्रिस्टोफर्सन ने डेब्यू किया. क्रिस्टोफर्सन लॉर्ड्स पर डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं. उन्होंने जब अपने टेस्ट करियर की लॉर्ड्स पर शुरुआत की वह इंग्लैंड के 45वें क्रिकेटर थे. उससे पहले इंग्लैंड के 44 क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया सहित इंग्लैंड के दूसरे मैदानों पर टेस्ट करियर का आगाज कर चुके थे. स्टैनले क्रिस्टोफर्सन फास्ट बॉलर होने के बावजूद सफल नहीं रहे और वह अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक विकेट ले पाए.

आइए अब लगे हाथ इंग्लैंड के उन प्रमुख गेंदबाजों के टेस्ट करियर पर नजर डालते हैं जिन्होंने लॉर्ड्स पर डेब्यू किया. स्टैनले क्रिस्टोफर्सन 1 विकेट, बिली लकवुड 43 विकेट, ऑर्थर मोल्ड 7 विकेट, गिलबर्ट जोसेप 10 विकेट, चार्ली टाउनसेंड 3 विकेट, जॉन किंग 1 विकेट, हैरी डीन 11 विकेट, नाइजेल हेग 13 विकेट, डिक टाइल्डस्ले 19 विकेट, हैराल्ड लारवुड 78 विकेट, वाल्टर रॉबिन्स 64 विकेट, गबी एलन 81 विकेट, बिल बोवेस 68 विकेट, विल कॉपसन 15 विकेट, एलेक बेडसर 236 विकेट, फ्रेंक स्मेल्स 3 विकेट, जॉर्ज पोप 1 विकेट, एलेक कॉक्सन 3 विकेट, फ्रेड टाइल्स 153 विकेट, लेन कोल्डवेल 22 विकेट, नार्मन गिफोर्ड 33 विकेट, जॉन स्नो 202 विकेट. डेविड ब्राउन 79 विकेट, बासिल डि ओलीवेरिया 47 विकेट, एलन वार्ड 14 विकेट, रिचर्ड हटन 9 विकेट, जॉन एम्ब्रेरी 147 विकेट, डेरेक प्रिंगल 70 विकेट, निक कुक 52 विकेट, नील फोस्टर 88 विकेट, डेविड लारेंस 18 विकेट, फिल न्यूपोर्ट 10 विकेट, इयान सैलिसबरी 20 विकेट, डोमिनिक कॉर्क 131 विकेट, मैथ्यू होगार्ड 248 विकेट, रेयान साइडबाटम 79 विकेट, साइमन जोन्स 59 विकेट, जेम्स एंडरसन 575 विकेट, साजिद महमूद 20 विकेट, क्रिस ट्रिमलेट 53 विकेट, टिम ब्रेसनेन 72 विकेट, ग्राहम ओनियंस 17 विकेट, मोइन अली 181 विकेट क्रिस जॉर्डन 21 विकेट, मार्क वुड 36 विकेट, जैक बॉल 3 विकेट, जोफ्रा आर्चर 22 विकेट. इनमें कई गेंदबाजों का अभी टेस्ट करियर जारी है उनके विकेट्स की संख्या में इजाफा हो सकता है.

तो इन आंकड़ों से पता चलता है कि लॉर्ड्स पर टेस्ट करियर का आगाज करने वाले जेम्स एंडरसन सिर्फ इकलौते गेंदबाज हैं जो इंग्लैंड की तरफ से अब तक सबसे अधिक 575 विकेट ले चुके हैं. वैसे एंडरसन विश्व में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर्स की जमात में चौथे नंबर पर हैं. उनसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन 800, शेन वार्न 708 और अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं.

जेम्स एंडरसन ने जब अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की तो उस समय जोफ्रा आर्चर 8 वर्ष के थे. एंडरसन बीते 17 वर्षों से क्रिकेट में सक्रिय है और 16 साल से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वह 600 विकेट का आंकड़ा छूने से सिर्फ 25 विकेट दूर हैं. जेम्स एंडरसन से ज्यादा किसी किसी फास्ट बॉलर ने टेस्ट विकेट नहीं लिए हैं. जोफ्रा ने जिस तरह से एशेज सीरीज के चार टेस्ट मैचों में 22 विकेट झटके उसे देखकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि उनके अंदर 600 टेस्ट विकेट लेने का दमखम है. लेकिन ये जोफ्रा की फिटनेस पर निर्भर करेगा कि उनका टेस्ट करियर कितना लंबा होगा.

Anushka Sharma Virat Kohli Romantic Photo Video: अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ शेयर की बेहद रोमांटिक फोटो-वीडियो, फैंस बोले- गजब की जोड़ी

Yuvraj Singh On Retirement: रिटायरमेंट के बाद पहली बार युवराज सिंह ने बताई दिल बात, BCCI पर निकाला गुस्सा, कहा- यो-यो टेस्ट पास करने के बाद भी नहीं हुआ टीम इंडिया में सिलेक्शन, चयनकर्ता बनाते रहे बहाने

https://youtu.be/WbClIhkCtYc

Tags

Advertisement