बर्मिंघम, इंग्लैंड. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है. दूसरी तरफ टीम इंडिया की हार से पाकिस्तान भी विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की संभावना ज्यादा हो गई है. पाकिस्तानी फैंस भारत-इंग्लैंड मैच से पहले टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे थे. हालांकि इंग्लैंड ने इस मैच में जीत दर्ज कर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी और मजबूत कर दी है और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगला मैच जीतना होगा और इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से हारने का इंतजार करना होगा. भारत को इस वर्ल्ड कप में पहली हार मिली है. हालांकि भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी संभावना है. रविवार को बर्मिंघम के एजबैस्टन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर यह मैच जीत लिया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेरस्टो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेरस्टो ने 109 गेंदों में 111 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 79 और जैसन रॉय ने 66 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शामी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 69 रन दिए और 5 विकेट झटके.
338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर के एल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की और भारत की पारी को संभाला. हालांकि बाद में विराट कोहली 76 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने 109 गेंदों में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. बाद में हार्दिक पांड्या ने पारी को मजबूती दी और 33 गेंद में 45 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव आखिरी तक क्रीज पर मौजूद रहे लेकिन टीम को जीता नहीं सके. एमएस धोनी ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए. टीम इंडिया 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी और इंग्लैंड से 31 रन से हार गई. इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने बढ़िया गेंदबाजी की और 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट लिए.
भारत से मुकाबला जीतने के बाद इंग्लैंड 10 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं भारत अभी भी 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बरकरार है. भारत अब विश्व कप लीग टूर्नामेंट में दो मैच और खेलेगा. इंडिया का अगला मैच बांग्लादेश के साथ 2 जुलाई को होने है. इसके बाद श्रीलंका के साथ 6 जुलाई को मुकाबला होना है. फिलहाल टीम इंडिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक पॉइंट की दरकार है.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…