Advertisement
  • होम
  • खेल
  • England Beats India, Pakistan Bangladesh Fans Social Media Rections: विश्व कप में इंग्लैंड से हारा भारत, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को कहा मैच जान के हारा गया है

England Beats India, Pakistan Bangladesh Fans Social Media Rections: विश्व कप में इंग्लैंड से हारा भारत, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को कहा मैच जान के हारा गया है

England Beats India, Pakistan Bangladesh Fans Social Media Rections: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ को बरकरार रखा है. दूसरी तरफ टीम इंडिया की हार से पाकिस्तान की विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं. इस मुकाबले पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के फैन्स की नजरें थाी.भारत की इस हार से नाराज पाकिस्तान के फैन्स का कहना है कि पाकिस्तान का विश्वकप में सफर थमने के लिए भारत ने ये मैच जान कर हारा है

Advertisement
England Beats India Pakistan Bangladesh Fans Social Media Rections
  • July 1, 2019 2:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ को बरकरार रखा है. दूसरी तरफ टीम इंडिया की हार से पाकिस्तान की विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं. रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर इस मैच को जीता है. इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारतीय टीम 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई. इंग्लैंड से भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

इस मुकाबले पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के फैन्स की नजरें थाी. पाकिस्तान के साथ –साथ बांग्लादेश के फैन्स भी चाहते थे कि भारत ये मैच जीत जाए ,अगर ये मुकाबला पाकिस्तान जीत जाता तो सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदे और भी मजबूत हो जाती लेकिन ऐसा नहीं हो सका भारत की इस हार से नाराज पाकिस्तान के फैन्स का कहना है कि पाकिस्तान का विश्वकप में सफर थमने के लिए भारत ने ये मैच जान कर हारा है.

 लेकिन भारत के हार के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक य़ूजर ने कहा कि खुद के लिए जीते दूसरो के लिए हारना अपनी कमजोरी दिखाता है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि भारत ये मैच जानबूझ के हारा है. सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट देख कर ऐसा लग रही है कि भारत की हार से पाकिस्तान के साथ-साथ बांगलादेश के भी फैन्स काफी नाराज हैं.

 

 

https://twitter.com/TheReal_Tushar/status/1145385939255980032

England Beats India in ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप में अब तक सारे मैच जीती विराट कोहली की टीम इंडिया पहला मैच इंग्लैंड से हारी

ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match: पाकिस्तान का 1992 के मैच दर मैच जीत हार से 2019 वर्ल्ड कप जीतने का टोटका टूटा, इंग्लैंड से इंडिया के हारने से पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर

Tags

Advertisement