England Beats India In ICC Cricket World Cup 2019: क्रिकेट विश्व कप 2019 के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. इसके जवाब में विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी.
बर्मिंघम. England Beats India In ICC Cricket World Cup 2019: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिघम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रनों से हरा दिया. 338 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए. भारत की तरफ से रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने शानदार 111 रनों की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 66 रन बनाए. रोहित और विराट के आउट होने के बाद मध्य क्रम में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए लियाम प्लैंकेट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इंग्लैंड ने अपनी पारी में 337 रन बनाए थे.
338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बगैर खाता खोले आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों ने 138 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला. रोहित ने जहां शतक लगाया वहीं विराट ने अर्धशतक जड़ा. इसके बाद इंग्लैंड के गंदबाजों ने वापसी की. विराट और रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और वह 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं पावर हिटर के नाम से मशहूर हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट पर 306 रन ही बना पाई.
Watch the moment England ended India's unbeaten run in #CWC19#ENGvIND #WeAreEngland pic.twitter.com/f5zUZXlAto
— ICC (@ICC) June 30, 2019
England are alive in #CWC19! #EoinMorgan's men come good under pressure with a fighting 31-run win to end India's unbeaten run!
Scores, stats and highlights of #ENGvIND on the official app ⬇️
APPLE 🍎 https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID 🤖 https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/YI9GjBw4Sr— ICC (@ICC) June 30, 2019
मालूम हो कि इंग्लैंड का अगला मुकबला न्यूजीलैंड से है. अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहता है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की ज्यादा संभावना होगी. वहीं अगर इंग्लैंड मैच हार जाता है और पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है तो पाकिस्तान टॉप 4 यानी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.