बर्मिंघम, इंग्लैंड. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ को बरकरार रखा है. दूसरी तरफ टीम इंडिया की हार से पाकिस्तान की विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं. रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर इस मैच को जीता है. इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारतीय टीम 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई. इंग्लैंड से भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
आपको बता दें कि इस मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड ने विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि- तू आया नहीं है, तुझे लाया गया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि इस मैच के बाद हर पाकिस्तानी धोनी से बोलेगा- साले बम से उड़ा दूंगा. एक यूजर ने पाकिस्तान की विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की मुश्किलों को लेकर लिखा- अब्बा नहीं मानेंगे. सोशल मीडिया पर धोनी का एक मीम शेयर किया जिस पर लिखा है- आई एम ए ग्रेट फिनिशर, मैनें पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कर दिया.
वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो टीम इंडिया की तुलना भगवान से करते हुए लिखा- कभी-कभी लगता है, अपन ही भगवान है. एक यूजर ने धोनी के मीम बनाते हुए लिखा-खेलो दिमाग से.
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…