Advertisement
  • होम
  • खेल
  • England Beats India ICC World Cup 2019 Social Media Reactions: वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड ने भारत को हराया, सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

England Beats India ICC World Cup 2019 Social Media Reactions: वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड ने भारत को हराया, सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

England Beats India ICC World Cup 2019 Social Media Reactions: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है. भारत की हार के बाद सेमिफाइनल में पाकिस्तान के पहुंचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आज के इस मैच पर फेसबुक, ट्वीटर पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. देखें कुछ ऐसे मजेदार इंडियन फैंस के सोशल मीडिया रिएक्शन.

Advertisement
England Beats India ICC World Cup 2019
  • July 1, 2019 12:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बर्मिंघम, इंग्लैंड. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ को बरकरार रखा है. दूसरी तरफ टीम इंडिया की हार से पाकिस्तान की विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं. रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर इस मैच को जीता है. इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारतीय टीम 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई. इंग्लैंड से भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

आपको बता दें कि इस मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड ने विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि- तू आया नहीं है, तुझे लाया गया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि इस मैच के बाद हर पाकिस्तानी धोनी से बोलेगा- साले बम से उड़ा दूंगा. एक यूजर ने पाकिस्तान की विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की मुश्किलों को लेकर लिखा- अब्बा नहीं मानेंगे. सोशल मीडिया पर धोनी का एक मीम शेयर किया जिस पर लिखा है- आई एम ए ग्रेट फिनिशर, मैनें पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कर दिया.

https://twitter.com/Trampcomedyshow/status/1145392812717830144

वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो टीम इंडिया की तुलना भगवान से करते हुए लिखा- कभी-कभी लगता है, अपन ही भगवान है. एक यूजर ने धोनी के मीम बनाते हुए लिखा-खेलो दिमाग से. 

https://twitter.com/swadesi_/status/1145391625595547650

https://twitter.com/ABviratfan/status/1145384334846648320

England Beats India in ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप में अब तक सारे मैच जीती विराट कोहली की टीम इंडिया पहला मैच इंग्लैंड से हारी

ICC Cricket World Cup 2019 IND vs ENG Rohit Sharma Century: क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

Tags

Advertisement