नई दिल्ली. इंग्लैंड टीम के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने संन्यास ले लिया है. उन्होंने इस बात का ऐलान शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से किया. क्रिकेट फैंस के बीच केपी नाम से मशहूर केविन पीटरसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा के लिए खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट खेलने वाले केवीन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट का ऐलान किया. पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर एक अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेहद भावुक संदेश लिखा. उन्होंने लिखा कि उन्हें क्रिकेट के जरिए अपने फैन्स का मनोरंजन करना अच्छा लगता था. पीटरसन ने लिखा कि किसी ने अभी मुझे ट्वीट कर कहा कि मैंने 30 हजार से भी ज्यादा रन बनाए, जिनमें 152 अर्धशतक और 68 शतक शामिल थे. चार बार एशेज जीत में टीम का हिस्सा रहा, घर और बाहर दोनों जगह. टी-20 विश्व कप जीता. भारत को भारत में ही हराया. टेस्ट मैचों में शतक बनाए. यह सब कुछ मैं अपने परिवार को समर्पित करता हूं. मेरा परिवार मेरे अच्छे-बुरे दोनों समय में मेरे साथ था. मुझे हर चीज पर बहुत गर्व है. आप सभी के प्यार भरे संदेशों के लिए शुक्रिरया. मुझे आप लोगों का मनोरंजन करना बहुत अच्छा लगता था. क्रिकेट, मुझे इस खेल से प्यार है.
बता दें कि उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से वो टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहे. इस दौरान वह कई विवादों में भी घिरे रहे. पीटरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 104 टेस्ट मैचों में 8181 रन बनाए. इसमें उन्होंने 23 शतक जमाए. साथ ही 136 वनडे मैचों में उन्होंने 4440 रन बनाए. 37 टी20 मैचों में उन्होंने 1176 रन बनाए. वह तीन टेस्ट और 12 वनडे मैचों में इंग्लैंड के कप्तान रहे.
केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडिल से पोस्ट करते हुए लिखा कि काफी लोग पूछ रहे हैं अब मैं आगे क्या करूंगा. मैं इसी पैशन और हार्ड वर्क के साथ अब गैंडों को बचाने और उनके संरक्षण की कोशिश करूंगा. उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया कि सभी एक टीम की तरह इस काम में उनका साथ दें.
महेंद्र सिंह धोनी को बिहारी कहकर चिढ़ाते थे युवराज सिंह, फिर मिला ऐसा जवाब कि
VIDEO: सिंहली सीखते नजर आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कहा-‘बहुत कठिन है ये’
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…