इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, अब करेंगे ये काम

इंग्लैंड टीम के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने संन्यास ले लिया है. उन्होंने इस बात का ऐलान शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से किया. क्रिकेट फैंस के बीच केपी नाम से मशहूर केविन पीटरसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा के लिए खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया.

Advertisement
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, अब करेंगे ये काम

Aanchal Pandey

  • March 18, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंग्लैंड टीम के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने संन्यास ले लिया है. उन्होंने इस बात का ऐलान शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से किया. क्रिकेट फैंस के बीच केपी नाम से मशहूर केविन पीटरसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा के लिए खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट खेलने वाले केवीन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट का ऐलान किया. पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर एक अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेहद भावुक संदेश लिखा. उन्होंने लिखा कि उन्हें क्रिकेट के जरिए अपने फैन्स का मनोरंजन करना अच्छा लगता था. पीटरसन ने लिखा कि किसी ने अभी मुझे ट्वीट कर कहा कि मैंने 30 हजार से भी ज्यादा रन बनाए, जिनमें 152 अर्धशतक और 68 शतक शामिल थे. चार बार एशेज जीत में टीम का हिस्सा रहा, घर और बाहर दोनों जगह. टी-20 विश्व कप जीता. भारत को भारत में ही हराया. टेस्ट मैचों में शतक बनाए. यह सब कुछ मैं अपने परिवार को समर्पित करता हूं. मेरा परिवार मेरे अच्छे-बुरे दोनों समय में मेरे साथ था. मुझे हर चीज पर बहुत गर्व है. आप सभी के प्यार भरे संदेशों के लिए शुक्रिरया. मुझे आप लोगों का मनोरंजन करना बहुत अच्छा लगता था. क्रिकेट, मुझे इस खेल से प्यार है.

बता दें कि उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से वो टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहे. इस दौरान वह कई विवादों में भी घिरे रहे. पीटरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 104 टेस्ट मैचों में 8181 रन बनाए. इसमें उन्होंने 23 शतक जमाए. साथ ही 136 वनडे मैचों में उन्होंने 4440 रन बनाए. 37 टी20 मैचों में उन्होंने 1176 रन बनाए. वह तीन टेस्ट और 12 वनडे मैचों में इंग्लैंड के कप्तान रहे.

https://www.instagram.com/p/BgbC6kej9qK/?taken

केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडिल से पोस्ट करते हुए लिखा कि काफी लोग पूछ रहे हैं अब मैं आगे क्या करूंगा. मैं इसी पैशन और हार्ड वर्क के साथ अब गैंडों को बचाने और उनके संरक्षण की कोशिश करूंगा. उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया कि सभी एक टीम की तरह इस काम में उनका साथ दें.

https://twitter.com/KP24/status/975018540666322944

https://twitter.com/KP24/status/974968105930772482

https://twitter.com/KP24/status/974917220206653440

महेंद्र सिंह धोनी को बिहारी कहकर चिढ़ाते थे युवराज सिंह, फिर मिला ऐसा जवाब कि

VIDEO: सिंहली सीखते नजर आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कहा-‘बहुत कठिन है ये’

Tags

Advertisement