लंदन. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है. खास बात ये हैं कि हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ नाइटवाच मैच के रूप में बेहतरीन 92 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले जैक लीच को 14 सदस्यीय टीम में मौका नहीं दिया गया है. इसके अलावा घोषित 14 सदस्यीय टीम में जोस बटलर को शामिल किया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर जोस बटलर पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे या फिर बल्लेबाज को तौर पर. वैसे टेस्ट मैचों के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो संभालते हैं जो इस स्वायड में शामिल हैं. इसके अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो रहे बेन स्टोक्स को टीम को टेस्ट टीम का उपकप्तान बरकरार रखा गया है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा. इन दिनों एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास है. साल 2017- 18 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एशेज सीरीज कंगारू टीम जीतने में सफल रही थी. लेकिन इस बार इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगी. 2009 से अगर देखा जाए तो एशेज पर इंग्लैंड का दबदबा रहा है. बीते 10 वर्षों में इंग्लैंड ने चार बार एशेज सीरीज जीती है. वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया सिर्फ दो बार सीरीज जीतने में सफल रहा.
इंग्लैंड द्वारा पहले टेस्ट के लिए घोषित टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया है. उन्हें विश्व कप में किए गए शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. वहीं आयरलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ओली स्टोन को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया है.
इंग्लैंड की टीम- जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरे बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जो डेनले, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…