England Announced Team for 1st Ashes Test Against Australia: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेयर ऑफ मैच रहे जैक लीच बाहर, जोफ्रा आर्चर करेंगे डेब्यू

England Announced Team for 1st Ashes Test Against Australia: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ईसीबी द्वारा घोषित की गई 14 सदस्यीय टीम में जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर को शामिल किया गया है. वहीं आयरलैंड के खिलाफ नाइटवाच मैन के रूप में 92 रनों की पारी खेलने वाले जैक लीच को जगह नहीं दी गई है. इसका मतलब ये हुआ कि जोफ्रा आर्चर एजबेस्टन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे. एशेज सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से शुरू होगा.

Advertisement
England Announced Team for 1st Ashes Test Against Australia: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेयर ऑफ मैच रहे जैक लीच बाहर, जोफ्रा आर्चर करेंगे डेब्यू

Aanchal Pandey

  • July 27, 2019 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लंदन. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है. खास बात ये हैं कि हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ नाइटवाच मैच के रूप में बेहतरीन 92 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले जैक लीच को 14 सदस्यीय टीम में मौका नहीं दिया गया है. इसके अलावा घोषित 14 सदस्यीय टीम में जोस बटलर को शामिल किया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर जोस बटलर पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे या फिर बल्लेबाज को तौर पर. वैसे टेस्ट मैचों के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो संभालते हैं जो इस स्वायड में शामिल हैं. इसके अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो रहे बेन स्टोक्स को टीम को टेस्ट टीम का उपकप्तान बरकरार रखा गया है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा. इन दिनों एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास है. साल 2017- 18 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एशेज सीरीज कंगारू टीम जीतने में सफल रही थी. लेकिन इस बार इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगी. 2009 से अगर देखा जाए तो एशेज पर इंग्लैंड का दबदबा रहा है. बीते 10 वर्षों में इंग्लैंड ने चार बार एशेज सीरीज जीती है. वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया सिर्फ दो बार सीरीज जीतने में सफल रहा.

https://youtu.be/sBnW0zgpVfI

इंग्लैंड द्वारा पहले टेस्ट के लिए घोषित टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया है. उन्हें विश्व कप में किए गए शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. वहीं आयरलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ओली स्टोन को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया है.

इंग्लैंड की टीम- जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरे बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जो डेनले, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स

England vs Ireland Lord’s Test: इंग्लैंड ने आयरलैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 143 रनों से हराया, क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड के आगे दूसरी पारी में सिर्फ 38 रनों पर ढेर हुई आयरिश टीम

England vs Ireland Test Match Jonny Bairstow Out On Duck: क्रिकेट वर्ल्ड कप में रनों का अंबार लगाने वाले इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो फेल, आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में डक पर आउट

https://youtu.be/1MdBYE6pfAM

Tags

Advertisement