IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, शोएब बशीर का डेब्यू; इस दिग्गज की हुई वापसी

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने 2 फरवरी यानी कल से विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है तो वहीं स्पिनर शोएब बशीर […]

Advertisement
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, शोएब बशीर का डेब्यू; इस दिग्गज की हुई वापसी

Arpit Shukla

  • February 1, 2024 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने 2 फरवरी यानी कल से विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है तो वहीं स्पिनर शोएब बशीर डेब्यू करने जा रहे हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद भी 28 रनों से मुकाबला जीत गई थी।

शोएब बशीर करेंगे डेब्यू

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां भी हमें स्पिन फ्रेंडली ट्रैक दिख सकती है। इंग्लैंड टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। बता दें कि मुख्य स्पिनर जैक लीच चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। ऐसे में उनकी जगह युवा स्पिनर शोएब बशीर को डेब्यू करने का मौका मिला है।

दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।

Advertisement